Web  hindi.cri.cn
13-05-14
2013-05-15 10:24:54

आज के कार्यक्रम को समाप्त करने से पहले हम आज आपको यहाँ भूकंप के दौरान कुछ एहतियाती टिप्स बता रहे हैं।

-यदि आप घर के अंदर हैं, तो जल्दी से मेज के नीचे बैठकर उसकी टाँगों को कसकर पकड़ लें। कमरे में किसी सुरक्षित स्थान पर बैठ जाएँ जहां से किसी गिरने वाली वस्तुओं से बचा जा सके। किसी भीतरी दीवार के पास भी बैठ सकते हैं।

-अगर आप घर के बाहर है तो वहाँ चले जाएँ जहाँ खुला क्षेत्र है, जहाँ आप पर खिड़की के शीशे, ईंटें और अन्य लटकने वाली वस्तुओं के गिरने की संभावना नहीं है। भवनों, बिजली लाइनों और पेड़ों से दूर चले जाएँ। हाथ या बैग के साथ अपने सिर को सुरक्षित रखें। लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।

-अगर आप पहले से ही किसी लिफ्ट के अंदर है, तो हर मंजिल का बटन दबाएँ और जैसे ही दरवाजा खुले बाहर चले जाएँ। अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो सुचारू रूप से धीमी गति से चलाते हुए सड़क के किनारे पर गाड़ी रोकें। सड़क के बीच में गाड़ी कभी नहीं रोकें।

खैर, पूरा देश लुशान पर नजर रखे हुए है और हम सबको यकीन है कि लुशान कठिन समय से बाहर निकल फिर से वृद्धि कर सकेगा।

इसी के साथ हमारा "न्यूशिंग स्पेशल" कार्यक्रम का यह विशेष संस्करण समाप्त होता है। हम अगले सप्ताह फिर मिलेंगे आपसे। तब तक हेमा कृपलानी लेती है आपसे विदा।


1 2 3 4 5
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040