women special130514
|
न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में मैं हेमा कृपलानी आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ।
चीन में आए विनाशकारी भूकंप को आज 24 दिन हो गए जिसमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए और 12,000 से अधिक लोग घायल हुए। 20 अप्रैल को दक्षिण पश्चिम चीन के स्छवान प्रांत में लुशान काउंटी को हिला कर रख दिया।
घातक भूकंप ने स्छवान और दूर क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। इस त्रासदी में घायल हुए लोगों के अनुभव, उनके दुख का वर्णन करना असंभव है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। सैनिकों और बचाव कार्य में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के अनुभव सुने भी नहीं जा सकते। लेकिन एक ऐसी बात जिसे पूरे देश ने महसूस किया है वह है दु: ख और दर्द। इस प्राकृतिक आपदा के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट हो गया और दिखाई दिया अदम्य साहस।
आज के न्यूशिंग स्पेशल के इस विशेष संस्करण में हम एक नज़र डालेंगे कि किस प्रकार लुशान भूकंप प्रभावित लोग मुकाबला कर रहे हैं अपने हालातों से। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ साहसी लोगों की आपबीती कहानियाँ जिन्होंने भूकंप के भयानक मंजर को देखा, उसे झेला और साथ में उन लोगों की कहानी जो राहत और बचाव अभियान के साथ मदद कर रहे हैं।
20 अप्रैल की सुबह भी अन्य दिनों की तरह एक साधारण शनिवार की सुबह थी। दक्षिण पश्चिम चीन के स्छवान प्रांत के यानान में शांतिपूर्ण वातावरण था। कई लोग तो गहरी नींद में सोए हुए थे। छन यिंग, यानान टेलीविजन की एक समाचार संवाददाता, अपनी शादी के समारोह की तैयारी में व्यस्त थी जो जल्द शुरु होने वाली थी। चीन में अन्य दुल्हनों की तरह, छन सुबह जल्दी उठ गई ताकि मेकअप कर सके और सफेद शादी की पोशाक पहन अपने दूल्हे का इंतज़ार कर रही थी कि वह उसे जल्द लेने आए। लेकिन उसकी शादी का समारोह तो कुछ और ही बन गया।
जब भूकंप के झटके महसूस किए गए तब छन अपने कैमरामैन जो उसकी शादी की शूटिंग करने वाला था के साथ घर से बाहर भागी। कंपन के महसूस होते ही, छन ने दुल्हन के पोशाक में ही रिपोर्टिंग शुरू कर दी। उसके पास कपड़े बदलने तक का वक्त नहीं था। छन ने शादी समारोह में जाने से पहले अपने अनुभव और साथ में कई स्थानीय लोगों का साक्षात्कार किया। इस बीच बीजिंग में, छन होंग चीन भूकंप प्रशासन या सीईए की एक अधिकारी ने भूकंप पर अपनी प्रतिक्रिया का वर्णन किया। वर्ष 2008 में वेंचुआन में आए भूकंप के बाद स्छवान प्रांत की लुशान कॉउटी में आया भूकंप वहाँ से 100 कीलोमीटर की दूरी पर है।
"पहली प्रतिक्रिया यह थी कि एक अपेक्षाकृत सघन आबादी वाले क्षेत्र में यह एक विनाशकारी भूकंप था। भूकंप एपीसेंटर क्षेत्र में गंभीर नुकसान होगा और कई हताहत होंगे। तो चीन के भूकंप प्रशासन की पहली प्रतिक्रिया थी, पहले स्तर की आपातकालीन प्रतिक्रिया और दोनों बीजिंग और प्रभावित क्षेत्रों में भूकंप नियंत्रण और बचाव मुख्यालय स्थापित करना। और सीईए के उप निदेशक की अध्यक्षता में एक आपात प्रतिक्रिया कार्यदल का गठन प्रभावित क्षेत्र के लिए तुरंत तैनात किया गया था और राष्ट्रीय भूकंप खोज बचाव दल को तैनात किया गया था उसी दिन शाम को उस क्षेत्र में।"