Wednesday   may 7th   2025  
Web  hindi.cri.cn
13-05-14
2013-05-15 10:24:54

हजा़रों की संख्या में सैनिकों को बचाव कार्य में मदद करने के लिए जुटाया गया। चीन के प्रधानमंत्री ली ख्च्यांग कुछ ही घंटों में प्रभावित क्षेत्र पर पहुँचे।

शनिवार 20 अप्रैल सुबह आठ बजकर दो मिनट पर स्छवान प्रांत की लुशान कांउटी में आए भूकंप ने कई जिंदगियों को तितर-बितर कर रख दिया। उसके बाद भी कई झटके महसूस किए गए। जिनमें रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता वाला भूकंप सबसे भयावह था और दूसरा रिक्टर पैमाने पर 5 तीव्रता वाला भूकंप रविवार को उसी क्षेत्र में दुबारा आया, जिसमें जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। बिजली, पानी, संचार और अन्य आपूर्तियों को बहाल करना अभी शेष था। एपीसेंटर की कई सड़कें पूरी तरह धव्सत हो गईं थी। शहर के पुराने शहरी केन्द्र और पास के टॉउनशिप की कई इमारतें खंडहर बन गई थीं। लुशान कॉउंटी के स्थानीय निवासियों ने कहा कि यह भूकंप वर्ष 2008 में आए भूकंप से भी ज्यादा भयावह और तीव्र था।

"कई बार झटके महसूस किए गए। हम नाइटसूटों में ही घर से बाहर भागे। मैं मई 12 2008 में आए भूंकप से भी ज्यादा डरी हुई थी। मैं बाथरुम में मेकअप लगा रही थी कि अचानक आइना हिलने लगा। मुझे लगा भूकंप है इसलिए मैं इमारत से बाहर निकल गई।"

शहर के अस्पताल के बाहर एक चौकोर खाली मैदान को अस्थाई मेडिकल सेंटर में तब्दील कर दिया गया और घायलों को वहाँ लाकर इलाज किया गया। प्रांतीय अस्पताल के मेडिकल टीम के हैड ने कहा कि बचाव कार्य के लिए हमारे पास चिकित्सा सुविधाएँ और दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में हैं। अधिकतर घायल लोगों की हड्डियाँ टूट गई थीं, खरोंचें आई थीं और हल्की स्किन पर चोटें आई थीं।

चीन के प्रधानमंत्री ली ख्छयांग ने भूकंप क्षेत्र का दौरा किया, उन्होंने बचाव कर्मियों से आग्रह किया कि मलबे के ढेर के हर कोने की अच्छी तरह जाँच करें ताकि कोई भी कहीं रह न गया हो। "प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है। जैसे ही आप प्रभावित क्षेत्र में पहुँचे आप सावधानीपूर्वक किसी के भी रोने, करहाने की आवाज़ सुने जो मदद के लिए पुकार रहा हो। और अगर ऐसा कोई भी है उसे तत्कालीन मदद दें। बिना वक्त गवाएँ लोगों को बचाने के गोल्डन पीरियड को न गवाएँ।"

ली ख्छयांग जी ने स्थानीय सरकारों से भी चिकित्सा संसाधनों की रसद आपूर्ति की गारंटी के साथ ही नए झटकों और माध्यमिक आपदाओं में होने वाले नए हताहतों की संख्या को रोकने के लिए आग्रह किया। आने वाले कुछ दिनों में सुनिश्चित कीजिए कि किसी को भी दरार पड़ी इमारतों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं जो कभी भी ढह सकती हैं। और अगर झटके महसूस किए जाते हैं तो घायलों को खुले मैदान में गढ़े तंबूओं में ले जाएँ। हमें झटकों की वजह से और हताहतों की संख्या नहीं बढ़नी चाहिए।

ली ने भूकंप क्षेत्र के स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि उन्हें निराश होने की ज़रुरत नहीं है। निवासियों के लिए आपदा और आवास, भोजन और साफ पानी की गारंटी है।उन्होंने आपदा पुनर्निर्माण कार्य की तैयारी का आदेश भी दिया।

<< 1 2 3 4 5 >>
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040