Web  hindi.cri.cn
विभिन्न जातियों के लोगों को सिनच्यांड की जन जीवन परियोजना से लाभ मिला
2013-01-21 18:33:51

वर्ष 1985 से यी निंग काऊंटी में तीन चरणों में लोगों के पीने के पानी को सुधारा गया और ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की सुरक्षा की 43 परियोजाओं का कार्यान्वयन किया गया, जिससे अधिकाधिक लोगों को सुरक्षित पानी मिल सकता है। अब तक विभिन्न जातियों के 2 लाख 90 हजार लोग साफ व सुरक्षित पानी पीते हैं, जिससे पहले की पीने के पानी की बड़ी समस्या होने का इतिहास समाप्त हो गया है।

यी निंग कस्बे के जल-संरक्षण ब्यूरो के पानी प्रदान स्टेशन के अध्यक्ष ली यू ली ने कहा कि हमारे यी निंग कस्बे में ग्रामीण जनसंख्या 3 लाख 38 हजार 300 है। ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की सुरक्षा के सवाल के समाधान के लिए क्रमुश:7 पानी कंपनियों की स्थापना की गई है। हर पानी कंपनी रोज एक घन – मीटर का पानी प्रदान कर सकती है, जिससे 2 लाख 90 हजार लोगों के पीने के पानी के सवाल का समाधान किया गया है। अगले साल बाकी 40 हजार लोगों के पीने के पानी के सवाल का निपटारा किया जाएगा। उस के बाद इस कस्बे के सब ग्रामीण नागरिकों को साफ व सुरक्षित पानी मिलेगा।

जन-जीवन की परियोजना में गारंटी आवास का निर्माण महत्वपूर्ण कार्य है। इधर के सालों में पूर्वी सिनच्यांड के हामी शहर में 15 हजार गारंटी निवास के निर्माण में लगभग एक अरब 10 करोड़ य्वान की पूंजी लगाई गई। वहां कम आय वाले परिवारों के आवास सवाल का समाधान जन-जीवन के निर्माण का महत्व बन गया है। स्थानीय सरकार कठिनाईयों का सामना करने वाले लोगों के आवास सवाल के समाधान के लिए निरंतर कोशिश करती रही है।

हामी शहर के बाई शी थाओ गांव में रहने वाली महिला आईमुकूली आबुतूरयीमू पहले घासमैदान में खानाबदोश जीवन बिताती थी। उस के पास स्थाई आवास नहीं था और वह गरीबी में रहती थी। पिछले साल उसे हामी शहर के एक आवासीय क्षेत्र में एक मकान मिला। स्थानीय सरकार ने इस आवासीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पेंशन बीमा, चिकित्सा बीमा, बेरोजगारी बीमा का भुगतान किया, जिससे लोगों के जीवन की चिंता दूर हो गयी है।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040