Web  hindi.cri.cn
विभिन्न जातियों के लोगों को सिनच्यांड की जन जीवन परियोजना से लाभ मिला
2013-01-21 18:33:51

पिछले साल चीन के सिनच्यांड प्रांत का पहला जन-जीवन निर्माण वर्ष था। जन जीवन के क्षेत्र में 22 प्रकारों की 80 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया गया, जिसमें रोजगार के अवसरों, भत्ते और सब्सिडी में बढ़ोत्तरी, चिकित्सा सहायता और सीमांत क्षेत्र व आम लोगों के जीवन में किया गया सुधार शामिल है। सिनच्यांड प्रांत ने जन-जीवन की महत्वपूर्ण परियोजना को अच्छी तरह पूरा किया है। इस साल की योजना में 25 प्रकार की 90 जन-जीवन परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा, और पिछले साल शुरू की गई जन-जीवन निर्माण वर्ष की कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि विभिन्न जातियों के लोगों को सुधार व विकास में हुई प्रगति से लाभ मिल सके। सुनिए विस्तार से।

लम्बे समय से सिनच्यांड प्रांत के यीली स्टेट की यी निंग काऊंटी में रहने वाले कुछ लोगों के सामने पानी पीने की मुश्किल मौजूद थी। यी निंग काऊंटी के हूदीयाजी क्षेत्र स्थित बोसीथान गांव के नागरिक थुरकान को पहले कुछ साल पीने के पानी को हासिल करने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। उस के घर के सबसे पास वाला पानी का कुआं भी 5 किलोमीटर दूर है। रोज एक बार पानी लाने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। और इस पानी की गुणवता भी अच्छी नहीं थी।

पिछले साल यी निंग काऊंटी ने थुरकान के गांव में 44 लाख 50 हजार य्वान की पूंजी लगाकर एक नए पानी पंप की स्थापना की। यह पानी पंप रोज 1135 घन – मीटर पानी प्रदान कर सकता है और इस गांव के लोगों को अपने-अपने घरों में आसानी से पानी मिल सकता है। इस पंप के लगने से थुरकान का कई सालों का सपना पूरा हो गया है। अब वह कृषि का काम भी कर सकता है।

उस ने कहा कि पहले पीने के पानी की बड़ी मुश्किल थी और पानी की गुणवता भी अच्छी नहीं थी। अब हमें घर पर ही पानी मिल सकता है। जीवन पहले से अच्छा हो गया है। मवेशी, भेड़ और लोगों को पीने के पानी की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो गई है। कोई बीमार नहीं पड़ता है। यह सचमुच एक अच्छी बात है।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040