Web  hindi.cri.cn
वू शी में बुजुर्गों का जनजीवन
2012-10-09 10:23:04

युंग आन ग्रुप से सेवानिवृत कुओ शिव ली, सेवानिवृत होने से पहले अपनी कंपनी की कला ग्रुप की मुख्य सदस्य थीं। वर्तमान में वह भी इस श्री च्वांग मॉडल ग्रुप से जुड़ गयी हैं।

इस दल में हिस्सा लेने के बाद ऐसा लग रहा है कि जिंदगी में बहुत कुछ और जुड़ गया है। मेरी स्वास्थ्य, तन, मन सभी के लिए यह लाभदायक है।

आमतौर पर लोगों को पता है कि मॉडल बनने और मॉडल के जैसे चलना कितना कठिन है। यह भी इन अधेड़ लोगों के लिए परीक्षा का विषय है।

एक नृत्य विशेषज्ञ श्वी ह्वी च्युन के नेतृत्व में इस दल के सभी सदस्यों ने काफी लगन से अभिनय के लिए अभ्यास किया है।

लि शिन पिंग पहले एक शिक्षिका थीं, हमेशा दूसरों को निर्देश देती रहती थी। श्री च्वांग मॉडल दल में शामिल होने के बाद फिर से शुरू से सबकुछ सीखी हैं।

मॉडल की तरह चलना वास्तव में बहुत कठिन है क्योंकि पहले हमने यह अभ्यास नहीं किया है। बाद में, बहुत अभ्यास के बाद अब हमारी शिक्षक कहती हैं कि हालांकि हमलोगों की उम्र ज्यादा है लेकिन रैंप पर चलने के समय जवान लोगों से भी प्रदर्शन ज्यादा अच्छा है। इससे हमलोगों को बहुत आत्मविश्वास मिला है।

गर्मी हो या सर्दी, इस दल की सभी सदस्या विभिन्न जगहों से आकर इस मैदान में सामूहिक अभ्यास करती हैं। मॉडलिंग से दल के सभी सदस्यों को खुशी मिलती है। इसी दल की सदस्या ने बताया कि पहली बार उनके प्रदर्शन ने उनके उपर बहुत गहरा प्रभाव डाला है।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040