Web  hindi.cri.cn
हिन्दी विभाग की वसंत यात्रा
2012-05-03 12:20:32

विकासः चंद्रिमा जी, उमेश जी ने आप की चर्चा भी की। उन्होंने लिखा है कि आप का पत्र मिला सुनकर अच्छा लगा। किंतु यह जानकर थोड़ा दुख भी हुआ कि चंद्रिमा जी बीमार है। हम भगवान से दुआ करते है कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें व हमारे लिये पुनः अपनी मधुर आवाज़ में कार्यक्रम पेश करें।

चंद्रिमाः ओह, उमेश भाई की बातें सुनकर मैं बहुत प्रभावित हूं। और मैं सच्चे दिल से आप का आभारी हूं। शायद आप की सदिच्छा से मैं जल्द ही बिमारी के पंजे से मुक्त हो गयी। और आजकल मैं लगातार स्वस्थ हूं। बहुत बहुत धन्यवाद। आशा है आप की शुभकामनाएं हमेशा मेरे साथ रहेगी।

विकासः अब बारी है ढ़ोली सकरा, मुजफ़्फ़रपुर के श्रोता जसीम अहमद की। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि उम्मीद है आप लोग कुशल मंगल होंगे। इन दिनों मैं नियमित रूप से खेल जगत कार्यक्रम सुन रहा हूं। खेल जगत कार्यक्रम का स्तर पहले से अच्छा हुआ है। आप लोगों ने कार्यक्रम की गुणवत्ता पर ध्यान दिया है, और कार्यक्रम को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी तरह आप लोग मेहनत और कोशिश करते रहें, तो यह कार्यक्रम और भी दिलचस्प हो जाएगा।

चंद्रिमाः जसीम भाई, हमारी सभी मेहनत व कोशिश आप लोगों के लिये है। अगर आप लोग खुश हैं, तो हम भी खुश होंगे।

विकासः चंद्रिमा जी, जसीम जी ने भी आप की तबीयत पर चिंता प्रकट की है। उन्होंने लिखा है कि आप का पत्र मिला कार्यक्रम सुना, जिस में पता चला कि चंद्रिमा की तबीयत खराब है, थोड़ी हम लोगों को चिंता हुई। हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि चंद्रिमा जी जल्द से जल्द स्वास्थ हो जाएं, और कार्यक्रम पेश करेंगी।

चंद्रिमाः ओह, विकास जी, मैं इतना प्रभावित हूं कि आंखों में आंसू भर रहा है। मैंने नहीं सोचा था कि हमारे श्रोता मुझ पर इतना ध्यान देते हैं। मेरे प्रति श्रोताओं द्वारा दिये गये प्रेम हमेशा मेरे दिल में रहेगा। बहुत बहुत धन्यवाद।

विकासः अच्छा, श्रोताओं के प्रेम में आज का आप का पत्र मिला कार्यक्रम के समय का पता ही नहीं चला। तो आज का कार्यक्रम इसी के साथ समाप्त होता है लेकिन आप की आवाज़ ऑन लाइन कार्यक्रम आपके लिए हाजिर है।


1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040