Web  hindi.cri.cn
अगर जिन्दगी एक कंप्यूटर होती
2012-04-27 10:22:07

विकासः इस मधुर गीत के साथ हम अनिल भाई से विदा लेते हैं।

चंद्रिमाः और विदा लेने से पहले हम एक बार फिर अनिल जी को धन्यवाद देते हैं।

विकासः जी हां, अनिल भाई, बहुत बहुत धन्यवाद। भविष्य में अगर आप के पास समय हो, तो हमारे कार्यक्रम फिर से आने का स्वागत है।

अनिलः ज़रूर, हमारे श्रोताओं से बातचीत करना मुझे हमेशा ही अच्छा लगता है।

चंद्रिमाः अच्छा, नमस्कार।

अनिलः नमस्कार।

विकासः नमस्कार।

चंद्रिमाः श्रोता दोस्तो, अब हम पत्र पढ़ना जारी रखते हैं। भागलपुर बिहार के श्रोता डाक्टर हेमंत कुमार ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि दिल की बात---- रिश्ते खून के नहीं होते, रिश्ते तो एहसास के होते हैं, अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने लगते हैं, अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी लगते हैं।

विकासः चंद्रिमा जी, मेरे ख्याल से हम और श्रोताओं के संबंध भी ऐसे हैं। हालांकि हमारे रिश्ते खून के नहीं हैं, लेकिन यह एहसास ही है जिससे हमारे सभी श्रोता हमारे अपने लगते हैं।

चंद्रिमाः विकास जी, आपने बिल्कुल ठीक कहा। मुझे भी ऐसा लगता है कि हम और श्रोता एक परिवार के सदस्य जैसे हैं। और आशा है भविष्य में ज्यादा से ज्यादा श्रोता हमारे सी.आर.आई. के बड़े परिवार में शामिल हो सकेंगे।

विकासः इस पत्र में हेमंत जी ने ये पंक्तियां भी लिखी है कि दिल अगर " CPU" होता, तो सभी यादों को "SAVE" कर लेते। दिमाग में अगर "PRINTER" होता, तो ख्यालों का "PRINT OUT"निकाल लेते। धड़कन में अगर "PEN DRIVE" होती, तो जिन्दगी का back-up ले लेते। Man में जो "BLUETOOTH" होता, तो बातों को transfer कर लेते। आंखों में जो "WEBCAM" होता, तो तस्वीरों को receive कर लेते। काश, जिन्दगी भी एक COMPUTER होती, तो उसे भी restart कर लेते।

चंद्रिमाः ये पंक्तियां बहुत दिलचस्प हैं, पर खेद की बात है कि वास्तविकता कहीं इससे दूर है। अगर ऐसा हो सकता है, तो मैं भी अपनी जिन्दगी को फिर restart करना चाहती हूं। ताकि जिन्दगी में ज्यादा गलती न हो। बहुत बहुत धन्यवाद, हेमंत जी, ये मनोरंजक पंक्तियां भेजने के लिये।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040