Web  hindi.cri.cn
वेलेंटाइन्स दिवस
2012-02-16 10:40:41

चंद्रिमाः केसिंगा, ओड़िशा के हमारे सक्रिय श्रोता सुरेश अग्रवाल अक्सर हमें पत्र भेजते हैं। आज हम उन के नवीनतम पत्र को पढ़ेंगे। इस पत्र में उन्होंने यह लिखा है कि आदरणीय चन्द्रिमा जी एवं विकास जी, नमस्कार। १३ फ़रवरी. कार्यक्रम "चीन का भ्रमण" के तहत चीन में वसंतोत्सव के ठीक पन्द्रह दिन के बाद मनाये जाने वाले य्वेन श्याओ त्यौहार के बारे में जानकारी बहुत रुचिकर लगी। यह जान कर आश्चर्य होता है कि चीन में हज़ार से भी अधिक वर्षों से यह पारम्परिक त्यौहार मनाया जाता आ रहा है। सचमुच, सांस्कृतिक दृष्टि से चीन कितना समृध्द है, इसका अनुमान इसी एक त्यौहार से लगाया जा सकता है।

विकासः साथ ही, उन्होंने यह भी लिखा है कि साप्ताहिक कार्यक्रम "चीन का तिब्बत" के अंतर्गत आज मम्बा जातीय सामा मदिरा गीत गाने वाली महिला तशरीन जोज़ोन पर जानकारी और उनका गाया गीत सुना, जो कि अत्यंत मधुर लगा। एहसास हुआ कि मदिरा गीत से मानों मदिरा की मादकता झलक रही हो। सच कहूं, तो सीआरआई सुन तिब्बत पर जानकारी हर सप्ताह हासिल करने के बावजूद ऐसा लगता है कि हर बार परत दर परत नयी जानकारी सामने आती है। तिब्बत है ही ऐसा!

चंद्रिमाः अब बारी है आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश के आलमी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद असलम की है। वे भी हमारे एक बहुत सक्रिय श्रोता हैं, जो हर दिन हमें पत्र भेजते हैं। इस बार हम उन पत्रों में एक चुनकर पढ़ाएंगे। पत्र में ऐसा लिखा गया है कि दिनांक ११.२.२०१२ शनिवार भारतीय समय रात ९३०-१०३० तक ४१मीटर पर बहुत ही साफ़ सुनाइ दिया आज का समाचार श्योयांग से सुना देश विदेश का समाचार बहुत ही चाव से सुना और समाचार पसंद आया।

विकासः समाचार के बाद तुरन्त आप की पसंद सुना यह प्रोग्राम अनिल और ललिता से सुना, हिन्दी गीत और जुडी जानकारी बहुत ही उपयोगी रह्ती है। यह लम्बा प्रोग्राम हिन्दी गीत का हमारे लिये बेह्तर है। यह प्रोग्राम मैं चारों सभा का सुनता हूं, क्योंकि हिन्दी गीत सुनने का एक अच्छा सुनहरा मौका है। आसानी से एक से एक हिन्दी गीत सुनता हूं, और भी लोगों को यह प्रोग्राम सुनने की दावत देते हैं, जो भी यह प्रोग्राम सुनते हैं, वह सी.आर.आई. के दिवाने हो जाते हैं। और बहुत ही चाव से सुनते हैं। और आप के श्रोता हो जाते हैं। मैं ऐसा ही चाहता हूं कि आप के श्रोताओं की संख्या बढ़े यह मेरी सबसे बडी इच्छा है और मैं यही कोशिश भी करता हूं आशा करता हूं आप लोग मेरी भावनाओं को ठीक प्रकार समझती हैं।

चंद्रिमाः असलम भाई, आप ने जो सभी कोशिश की है, यह हम अच्छी तरह से जानते हैं। और हम दिल से आप को धन्यवाद देना चाहते हैं। आशा है आप पहले की ही तरह हमारा समर्थन दे सकेंगे।

विकासः अब हम आज का अंतिम पत्र पढ़ेंगे। जो मध्य प्रदेश के जिला रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष अनिल ताम्रकार ने भेजा। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के सभी सदस्यों को अनिल ताम्रकार का प्यार भरा नमस्कार! दिनांक-२१/०१/२०१२ को कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी सुनी की चीन सरकार विदेशी पत्रकारों के लिए एक अनुकूल माहौल का निर्माण करेगा, यह जानकार अति प्रसन्नता हुई। पत्रकारों के सम्बन्ध में सार्थक पहल करने वाला शायद चीन ही एक मात्र देश हो गया है, जिसने पत्रकारों के महत्त्व को ध्यान में रखकर सार्थक कदम उठाया।

चंद्रिमाः ताम्रकार जी जानकारी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशा है आप इसी तरह कार्यक्रम पर ध्यान देते रहेंगे। अच्छा, दोस्तो, आज का आप का पत्र मिला कार्यक्रम यहीं तक समाप्त होता है। अगले हफ्ते हम ठीक इसी समय यहां फिर मिलेंगे। चंद्रिमा व विकास को आज्ञा दीजिये। नमस्ते।

विकासः नमस्ते।


1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040