Web  hindi.cri.cn
वेलेंटाइन्स दिवस
2012-02-16 10:40:41

विकासः अच्छा, मधुर गीत के बाद अब हम आज का पहला पत्र पढ़ेंगे। हमारे मोनिटर नयी दिल्ली से हमारे श्रोता राम कुमार नीरज ने हमें भेजे पत्र में यह लिखा है कि फ़िलहाल आपके रेडियो प्रसारण को दिल्ली जैसे महानगर में भी एक दम स्पष्ट अंदाज में सुना जा सकता है। हमें ख़ुशी है कि मेरे जीवन में आपका साथ है और यह साथ दुनिया की एक नए अंदाज में देखने में बड़ी ही मददगार साबित हुई है। इस ख़त के माध्यम से दो सवाल भेज रहा हूँ, श्रोताओं के पत्रोतर पर आधारित कार्यकर्म में जवाब पाने की इच्छा रहेगी।

चंद्रिमाः इस पत्र में उन्होंने दो सवाल पूछे हैं। पहला है चीन का पहला प्रधानमंत्री कौन था और उनका राजकाल क्या था? और दूसरा है चीन में आम चुनाव के क्या प्रावधान है और यह भारतीय चुनाव पद्धति से कितना अलग है? अब मैं इस के बारे में कुछ जानकारियां दूंगी। नयी चीन की स्थापना के बाद चीन के प्रथम प्रधान मंत्री श्री चो अन लाए थे। और वर्ष 1949 की 1 अक्तूबर को नयी चीन की स्थापना से 1976 की 8 जनवरी को उन के देहांत तक वे लगातार 26 साल से ज्यादा समय तक प्रधान मंत्री का कार्य संभालते रहे। वे तो नयी चीन के इतिहास में एक महान नेता हैं। और अब मैं चीन के आम चुनाव के बारे में कुछ जानकारियां बताऊंगी। चीन में सभी नागरिकों को, जिन की आयु 18 वर्ष के उपर है, चाहे वे किस जाति, लिंग, व्यवसाय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, धार्मिक विश्वास, शिक्षा, संपत्ति या निवास की स्थिति के हैं, मतदान देने व उम्मीदवार बनने के अधिकारी है। और चीन में दो तरीके के चुनाव होते हैं। एक है प्रत्यक्ष चुनाव और दूसरा है अप्रत्यक्ष चुनाव। प्रत्यक्ष चुनाव का मतलब यह है कि मतदाता मतदान से सीधे से जन प्रतिनिधि को चुन सकते हैं। प्रत्यक्ष चुनाव हमेशा काउंटी, जिला, बस्ती, शहर के जन प्रतिनिधियों को चुनने में प्रयोग किया जाता है। और अप्रत्यक्ष चुनाव का मतलब यह है कि ऊंचे स्तर की जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि निचे स्तर की जन प्रतिनिधि सभा द्वारा चुने जाते हैं। अप्रत्यक्ष चुनाव हमेशा काऊंटी से ऊपर स्तरीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों के चुनाव में प्रयोग किया जाता है।

विकासः आपने बिल्कुल सही कहा। आशा हमारे श्रोता को आपके उत्तर से जरूर संतुष्ट होंगे।

चंद्रिमाः बहुत बहुत धन्यवाद, विकास जी। विश्वास है कि हमारे परिचय के बाद आप लोगों को ज़रूर इस सवाल का जवाब मालूम होगा कि चीन में आम चुनाव के क्या प्रावधान है ।

विकासः जी हां। अब हम और एक पत्र पढ़ेंगे, जो पाकिस्तान के अल आवाम लिसनर्स क्लब के अध्यक्ष लियाकत अली अवाम द्वारा भेजा गया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है, मैं हमेशा सी.आर.आई. के हिन्दी कार्यक्रम सुनता हूं। मुझे हिन्दी फ़िल्म के गीत व संगीत बहुत पसंद है। वास्तव में हिन्दी और ऊर्दू बोलने में बड़ा फ़र्क नहीं है। भारत व पाकिस्तान के लोग एक दूसरे से बातचीत भी कर सकते हैं। इसलिये पाकिस्तान में भी बहुत श्रोता सी.आर.आई. के हिन्दी कार्यक्रम के फ़ैन हैं।

चंद्रिमाः जी हां, आपने बिल्कुल ठीक कहा। हमारे बहुत श्रोता पाकिस्तान के हैं। हालांकि वे हिन्दी में नहीं लिख पाते, पर वे बारी बारी से अंग्रेजी में हमें पत्र भेजते हैं, और हमारे कार्यक्रम के बारे में अच्छे अच्छे सलाह देते हैं। यहां हम आप सभी को धन्यवाद देते हैं। और मुझे आशा है कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय व पाक श्रोता हमारे कार्यक्रम द्वारा अच्छे दोस्त बन सकते हैं।

विकासः रामपुराफल, पंजाब के बलबिर सिंह ने हमें भेजे पत्र में चीन से जुड़ी कुछ खबरों की चर्चा की। उन्होंने लिखा है कि चीन ने हाईब्रीड धान की उपज का नया विश्व रिकार्ड बना लिया है। चीनी वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में विकसित नये हाईब्रीड धान सुपर राईस ने उपज का नया विश्व कीर्तिमान बनाया है। चीन के मध्यवर्ती हुनान प्रांत के लौंगुई जिले में प्रायोगिक खेती के दौरान सुपर राईस की पैदावार 926.6 किलो प्रति एम.यू. रही। चीनी अकाडमी आफ़ सोशल साइंसिज के कृषि विशेषज्ञ ली कुओशियांग ने बताया कि विश्व में सब से अधिक आबादी वाले देश चीन के लिये ज्यादा उपज का लक्ष्य महत्वपूर्ण है। हालांकि चीन अपनी 1.4 अरब की आबादी को मदद करने के लिये अन्न उत्पादन के मामले में आत्म निर्भर है, लेकिन अन्य खाद्य उत्पादों और जानवरों के चारे के लिये अधिक अनाज की जरूरत है। बालबिर साहब, यह खबर देने का बहुत धन्यवाद।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040