
जानकारी के अनुसार, हाल के कुछ वर्षों में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न स्तरीय सरकारी विभागों ने 489 स्थानीय कानून बनाये हैं, जिनमें प्रदेश की राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों के कानूनों के साथ-साथ अल्पसंख्यक जाति की शिक्षा, इस्लामिक खाद्य पदार्थ आदि से संबंधित कानून भी शामिल हैं। इन में मंगोल भाषा लिपि संबंधी कार्य नियमावली और अर्लुन्छुन जाति क्षेत्र स्वशासन नियमावली जैसी कानून कायदे भी हैं। इन कानूनों से एक संपूर्ण जातीय स्वायत्त क्षेत्र कानून को साकार करने के साथ-साथ स्थानीय अल्पसंख्यक जातियों में स्वशासन अधिकार और क्षेत्रीय क्षेत्र के मामलों के स्वायत्त प्रशासन की गारंटी की गई है।





