65 साल पहले पहली मई 1947 को चीन में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की गयी। भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश चीन का पहला प्रांतीय स्तर का अल्पसंख्यक जातीय स्वायत्त प्रदेश है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रीय एकीकरण प्राप्त करने के बाद अल्पसंख्यक जातियों पर आधारित स्वशासन प्रदेश की नीति पहली बार भीतरी मंगोलिया में लागू की। अल्पसंख्यक जातीय आबादी क्षेत्र में जातीय स्वायत्त प्रदेश व्यवस्था की भीतरी मंगोलिया में क्या परिस्थिति हुई है। स्थानीय सरकार किस प्रकार इन नीतियों को स्थानीय राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, संस्कृति आदि के विकास में लागू कर रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम में हम आपको इसकी जानकारी देंगे।
चीन में अल्पसंख्यक जाति क्षेत्र में अल्पसंख्यक जाति के लोगों को विभिन्न सरकारी विभागों में कानून बनाने तथा विभिन्न कार्यों का प्रबंधन करने की जिम्मेदारी सौंप देना अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्र व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है। वर्तमान में भीतरी मंगोलिया के प्रांतीय स्तर की जन प्रतिनिधि सभा के 500 सदस्यों में अल्पसंख्यक जातियों के प्रतिनिधियों की संख्या 40 प्रतिशत से ज्यादा है। पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक जाति के सरकारी कर्मचारियों की संख्या 60 हजार से भी ज्यादा है जोकि पूरे प्रदेश में सरकारी विभागों के कुल कर्मचारियों की संख्या का 30 प्रतिशत है जोकि भीतरी मंगोलिया प्रदेश में अल्पसंख्यक जातियों की जनसंख्या का 22 प्रतिशत है।