
थांग युनखे का विचार है कि दूसरे लोगों पर विश्वास करने से ही सची दोस्ती प्राप्त हो सकती है। आदान प्रदान से पारस्परिक समझ पैदा होगी और आपस में संपर्क के जरिए मैत्री कायम होगी। चीन व भारत के बीच का संबंध भी ऐसा ही है। चीनी युवा प्रतिनिधि तू यूबो ने इस प्रकार कहा:
"चीन व भारत के बीच इस प्रकार वाली युवाओं की आवाजाही जारी रखना चाहिए, जिस से हमारे दोनों देशों की मैत्री बढ़ेगी और दोनों देशों के युवाओं के बीच समझ मज़बूत होगी। चाहे भारतीय युवा हमारे देश की यात्रा पर आते हो, या हम चीनी युवा लोग भारत का दौरा करने जाते हो, ज्यादा से ज्यादा संपर्क व आवाजाही से द्विपक्षीय संबंध जरूर मज़बूत होगा। भारत की एक बार फिर यात्रा करने की मेरी तीव्र अभिलाषा है। क्योंकि यहां के लोग अच्छे हैं और प्राकृतिक दृश्य बहुत सुन्दर है।"





