Web  hindi.cri.cn
मैत्रीपूर्ण व सदभावपूर्ण चीनी युवा प्रतिनिधि की भारत यात्रा
2012-05-23 16:10:55

यह आवाज़ चीन के हेपेई प्रांत की राजधानी शी च्याच्वांग से आई युवा शिक्षक तू युबो की है। चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल की एक सदस्या के रूप में भारत पर कदम रखते ही वह भारत के प्राकृतिक सौंदर्य से आकर्षित हुआ। उन्हीं की तरह सभी चीनी युवा लोग वहां की प्राकृतिक सुन्दरता, सांस्कृतिक धरोहर, सीधा सादे व मेहमाननवाज निवासियों से प्रभावित हुए थे। तू युबो ने कहा कि वह भारतीय लोगों के मेहमाननवाजी व उत्साहपूर्ण लोकाचार से बेहद प्रभावित हुआ है। उसने कहा:

"यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। जब हम बस में बैठे शहरों की सड़कों पर चल रहे थे, बस की खिड़की से बाहर झांकते थे, तो पास चलते कोई भी भारतीय लोग हमारी ओर मैत्रीपूर्ण मुस्कराते देखते हैं। अगर किसी परेशानी में हो, तो वे लोग हमारी मदद करने आगे आते हैं। मसलन् हमारे लिए सामान ले जाना और मार्ग बताना इत्यादि। मुझे लगता है कि भारतीय जनता बहुत मैत्रीपूर्ण और मिलनसार है।"

1 2 3 4 5 6
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040