Wednesday   Aug 13th   2025  
Web  hindi.cri.cn
मनपा जातीय सामा मदिरा गीत की गायका त्सेरिंग चोज़ोम
2012-02-20 16:06:34

सब से बड़ी चिन्तित बात यह है कि आर्थिक व सामाजिक विकास के चलते स्थानीय लोगों का सांस्कृतिक जीवन और अधिक विविधतापूर्ण है । कुछ पाँप गीतों के इस दूरस्थ लेग्पो पहाड़ी क्षेत्र में प्रविष्ट होने से सामा मदिरा गीत के ग्रहण पर बड़ा असर पड़ा है। त्सेरिंग चोचोम का कहना है:

"युग का विकास हुआ है, लोगों का सांस्कृतिक जीवन रंगारंग हो गया है, सामा मदिरा गीत ही नहीं, पाँप गीत भी हमारे लेग्पो में लोकप्रिय हाने लगे हैं।"

त्सेरिंग चोजोम ने कहा कि इधर सालों में सामा मदिरा गीत बचाने के लिये स्थानीय सरकार ने उन्हें और अन्य सामा मदिरा गीत गायकों को रिकार्ड करने ल्हासा भेज दिया। गत वर्ष उन्होंने निमंत्रण पर तिब्बत लोक गीत संकलन के काम में भाग लिया। इस संकलन में तिब्बत के विभिन्न क्षेत्रों के लोकप्रिय लोकगीत संग्रहित हुए हैं। त्सेरिंग चोजोम ने जो गीत गाये हैं, उन्होंने मनपा जातीय लोकगीतों का प्रतिनिधित्व किया है। इस के अलावा स्थानीय सरकार ने विशेष तौर पर तिब्बती भाषा में सामा मदिरा गीतों के बोल कलमबंद करने के लिये विद्वानों को भी बुलाया।

लेकिन त्सेरिंग चोजोम के विचार में यह कदम नाकाफी हैं, उन्हें उम्मीद है कि अपने प्रयास के जरिये सामा मदिरा गीत पीढ़ी दर पीढ़ी गाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब अपनी सब से बड़ी तमन्ना है कि माग्मांग टाउनशिप में एक सामा मदिरा गीत मंडल स्थापित किया जाए और वे गुरु की हैसियत से युवाओं को सामा मदिरा गीत सीखा सके, ताकि इस जातीय विरासत का पीढ़ी दर पीढ़ी ग्रहण किया जा सके । तिब्बती गायिका त्सेरिंग चोजोम ने कहा:

"मुझे उम्मीद है कि एक अभिनय दल या कला मंडली स्थापित होगा, मैं युवाओं को सामा मदिरा गीत सीखाने को तैयार हूं। क्योंकि मैं मनपा जातीय परम्परागत सांस्कृतिक उत्तराधिकारी होने के नाते सांस्कृतिक विरासत का ग्रहण करने का दायित्व निभाती हूं, मुझे आशा है कि सामा मदिरा गीत गाने की परम्परा बनी रहेगी।"

क्योंकि त्सेरिंग चोजोम ने खेतीबारी का काम पूरा नहीं किया , इसलिये इंटरव्यू की समाप्ति पर हम ने फिर उन्हें जौ के खेत पर पहुंचाया और उन्हें बिदाई दी । जब हम जौ के खेत से बाहर निकलने लगे, तो उन की मधुर आवाज फिर सुनाई पड़ी, साथ ही पास के खेतों में व्यस्त दूसरे मित्र भी उन के साथ गीत गाने लगे, हालांकि इन मित्रों की आवाज थोड़ा बहुत बेसुरी है, राग और ताल त्सेरिंग चोजोम का जितना रसदार नहीं है, लेकिन हम इस से फिर भी बहुत प्रभावित हुए हैं।


<< 1 2 3 4 >>
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040