हान होंग देखने में सुन्दर नहीं है और थोड़ी सी मोटी भी हैं । इसके कारण गीत-संगीत प्रतियोगिताओं में कई बार वे असफल भी हुई। लेकिन संगीत के रास्ते में चलती रही, उन्होंने अपनी कुशलता, कोशिश व सच्चे प्रदर्शन के जरिए संगीत के क्षेत्र में अपना स्थान प्राप्त किया। उनके द्वारा स्वयं रचे गये और गाये गए ज़्यादा गीत देश के अधिक टी.वी. स्टेशनों के पॉप म्यूज़िक नामसूची में पहले स्थान पर रच चुके हैं, इसके अलावा उन्हें देश विदेश की संगीत प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कार हासिल हुए हैं। संगीत जगत में अपनी कोशिशों की चर्चा करते समय हान होंग ने कहा कि वे इन मुश्किल दिनों को मूल्यवान समझती हैं, क्योंकि इनके जरिए वे अब मजबूत हो गयी हैं। आगे आप सुनिए हान होंग द्वारा गाया गया गीत《बारिश में सुन्दरी》, जिससे हम महसूस कर सकते हैं जीवन में गायिका की सुन्दरता व उनका सुख-दुःख।
गीत के बोल कुछ इस तरह हैं:बार बार बताती हूँ अपने आपको
बहुत सुन्दर है बाहर का आसमान
बार बार प्रोत्साहन देती हूँ अपने आपको
महसूस करती हूँ बारिश के बाद हवा की खुशबू
सर्दियों की बारिश है बहुत ठंड,
सड़क पर बहती है ठंडी हवा
बार बार चेतावनी देती हूँ अपने आपको
कल रात को बादल की गरज सुनी, दूर से
बार बार आसक्ति करती हूँ अपने आपको
तुमसे प्रेम की कोशिश करती हूँ हर संभव
आगे का रास्ता है पता नहीं
मजबूर करता है कोई न कोई
मैं खड़ी होकर आपका इन्तज़ार करती हूँ
रोज़ रोज़ करती हूँ याद