हान होंग चीनी गीत संगीत जगत में बहुत मशहूर है, उनकी आवाज़ मीठी ही नहीं, बल्कि ऊंची भी है। तिब्बती गायिका के रूप में वे अक्सर तिब्बती लोक गीत गाती हैं, साथ ही चीनी पॉप संगीत के क्षेत्र में भी वे एक प्रतिभा हैं। इतना ही नहीं गीत के बोल लिखने और धुन रचने में भी वह निपुण हैं। चीन में तिब्बती लोग ही नहीं, दूसरे जातीय लोग हान होंग को पसंद करते हैं और उनके दीवाने भी हैं।
अब आप जो गीत सुनेंगे, वह हान होंग द्वारा गाया गया गीत《हिमालय पर्वत》ही है। आपको मालूम होगा कि हिमालय पर्वत विश्व में सबसे उंचा पर्वत है । और तिब्बती लोग हिमालय के पास रहते हैं । इसलिए वे हिमालय पर्वत को अपने जन्म स्थल का प्रतीक भी मानते हैं । हिमालय पर्वत बहुत सुंदर है, और लोग उसे प्यार करते है । विशेषकर तिब्बती लोग उससे और ज़्यादा प्यार करते हैं,पहाड़ के नीचे घास के मैदान लोगों की आजीविका के प्रमुख स्रोत हैं। हान हांग द्वारा गाया गया यह गीत चीन में बहुत लोकप्रिय है । गीत के बोल कुछ इस तरह हैं,
मैं हिमालय से आती हूंपोताला महल की गोद से आती हूँ
तिब्बती घी मुझे पालता है
और यालुचांबू नदी मेरे बालों की सुंदरता बढ़ाती है
मैं दुनिया के कोने-कोने जाती हूँ
अपनी आशा पूरी करने के लिए
फिर मैं जरूर हिमालय में वापस जाऊंगी
अपनी जन्मभूमि की ओर