क्वी लिन का प्रतीक---हाथी की नोक पहाड़
क्वी लिन क्वांग शी चुआंग जाति स्वायत्त प्रदेश के उत्तर पूर्व में स्थित है ,जिस के पास विशिष्ट कारस्ट भौगोलिक परिस्थिति और ली च्यांग नदी के दोनों किनारों की सुंदर प्राकृतिक दृश्य है ।प्राचीन समय से ही क्वी लिन के पहाड़ व नदी सब से सुंदर बताये जाते हैं ।इस के अलावा यहां चुआंग ,माओ व याओ जैसी अल्पसंख्यक जातियों की रीति रिवाज भी देखी जा सकती है ।
क्वी लिन की गहरी सांस्कृतिक परंपरा है ।दो हजार से अधिक वर्षौ में लेखकों व कवियों ने इस जगह के बारे में बहुत प्रसिद्ध आलेख व कविताएं लिखी हैं ।क्वी लिन के पहाड़ों के बीच दो हजार से अधिक मूल्यवान पत्थर की मूर्तियां व आलेख नजर आते हैं ।
सुइ व थांग राजवंशों में क्वी लिन चीन का एक मशहूर पर्यटन स्थल बन गया था । अब तक क्वी लिन देशी विदेशी पर्यटकों के सब से पसंदीदा शहरों में से एक है ।