अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने हू चिनथाओ द्वारा चीन अमेरिका के साथ साझा जमीन ढूंढ़ने संबंधित जवाब पर फ़ोकस करते हुए रिपोर्ट की। साथ ही वॉल स्ट्रीट जनरल ने कहा कि हू चिनथाओ की नवीन ऊर्जा व अंतरिक्ष आदि क्षेत्रों में चीन और अमेरिका को अधिक सहयोग करने के सुझाव से इधर के वर्षों में, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के बाद चीन में अधिक आत्मविश्वास पैदा हुआ। और अमेरिकी ब्लूमबर्ग न्यूज़ ने भी हू चिनथाओ के जवाब पर कहा कि उनकी अमेरिका-यात्रा अमेरिका व चीन के बीच विश्वास एवं भरोसे को और अधिक मज़बूत करेगी,जो दोनों देशों के भविष्य के रणनीतिक विकास के लिये आधार की रचना है।
जापानी टोक्यो शीनबुन लिखता है कि हू चिनथाओ डॉलर के नेतृत्व में जाने वाली अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक प्रणाली में सुधारने की ज़रूरत को मानते हैं,साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि छह पक्षीय वार्ता में भाग लेने वाले सभी पक्षों को पुनः छह पक्षीय वार्ता शुरु करने के लिये प्रयास करना चाहिये।
कोरियाई गणराज्य योनहप समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा कि हू चिनथाओ के जवाब से यह स्पष्ट है कि चीन ने जनवादी कोरिया की परमाणु मुद्दे व कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट की ,जो छह पक्षीय वार्ता के ज़रिए संवर्धित यूरेनियम योजना सहित सभी लंबित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा सकेगा।
रूसी इतार-तास ने कहा है कि हू चिनथाओ के बयान से पता चलता है कि चीन आपसी हितों के सम्मान के आधार पर नये संबंध स्थापित करने का इच्छुक है। और चीनी सरकार ने चीन-अमेरिका संबंध को "पुनः शुरू" के लिये अच्छी तैयारी की है।
(रमेश)