पहले सी.आर.आई में 43 भाषाओं का प्रसारण होता था। वर्ष 1998 में सी.आर.आई ऑनलाइन शुरू होने के बाद सब से पहले चीनी भाषा, चीनी बोली कंटनिस, अंग्रेजी, जर्मन और स्पेनिश पांच भाषाओं में आनलाइन सेवा शुरू हुई।
2003 में सीआरआई की 26 भाषाओं में अपनी अपनी वेबसाइट खोली गयी. अब तक सीआरआई की सभी 43 भाषाओं में वेबसाइट खुल चुकी है।
2004 में सीआरआई आनलाइन ने शिन्च्यांग जन ब्राडकास्टिंग स्टेशन के साथ मिलकर चीन की वेवुर, कजाक, किर्गिज जातियों की भाषाओं में वेबसाइट खोली। इस के बाद के साल में तिब्बती जन रेडियो स्टेशन के सहयोग में तिब्बती और तिब्बत की स्थानीय बोली ल्हासा बोली व खांगबा बोली में प्रसारण वेबसाइट खोली। इस तरह सीआरआई में 48 भाषाओं में आनलाइन शुरू हुई।
2007 में सीआरआई ने फिन्लैंड की टुमॉनिंग मीडिया कंपनी के साथ सहयोग करके उत्तरी यूरोप में स्वीडन, डैंमार्क तथा फिन्लैंड की भाषाओं में वेबसाइट खोली, इस तरह सीआरआई आनलाइन में 51 भाषाओं के प्रोग्राम कायम हुए है।
2008 में सीआरआई आनलाइन की क्रोशियाई और युक्रेनी भाषा की वेबसाइट खुली, जिस से सीआरआई आनलाइन पर 53 भाषाओं का प्रयोग हुआ है।
2009 में सीआरआई आनलाइन में भी रूसी, हिबरू और यूनानी आदि छह विदेशी भाषाओं में वेबसाइट खुलीं, इस तरह भाषाओं की संख्या 59 हो गयी।
8 फरवरी 2010 को एस्तोनियाई और लिथुआनिया की वेबसाइट भी खुली. यह चीन में इन दोनों भाषाओं की एकमात्र वेबसाइट है। इस तरह अब तक सीआरआई में 61 भाषाओं की वेबसाइटें कायम हो चुकी हैं।