Web  hindi.cri.cn
क्वांग चो पूर्वी व पश्चिमी संस्कृतियों के मिलाप का स्थान
2010-11-15 19:16:12

क्वांग चो की न सिर्फ प्रचुर स्थानीय संस्कृति है ,बल्कि वह चीनी व विदेशी संस्कृतियों की आवाजाही का केंद्र शहर है ।

क्वांग चो के मध्य में स्थित चोंग शान स्मृति भवन क्वांग चो के प्रतीकातमक भवनों में से एक माना जाता है ।वहां क्वांग चो के बडे पैमाने वाले मिलन समारोह और महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम अकसर आयोजित होते हैं ।वर्ष 2009 में चोंग शान स्मृति भवन में रंगबिरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यापक क्वांग चो वासियों के सामने प्रस्तुत किये गये हैं ,जैसे स्थानीय ऑपेरा या क्वांग तुंग ऑपेरा के प्रदर्शन ,चीनी पाप गीत संगीत कार्यक्रम ,फ्रांस के बालक गायक दल के प्रदर्शन ,जर्मनी की सिमफोनी संगीत और रूसी बल्लेट इत्यादि ।

क्वांग चो सांस्कृतिक जगत ने इधर कुछ सालों में देश विदेश में असाधारण उपलब्धियां प्राप्त की हैं ।क्वांग चो म्युनिसिपल साहित्य व कला जगत के संयुक्त संघ के अधीन अब 12 पेशेवर संघ और बीस साहित्यकार व कलाकार संघ व अनुसंधान संस्थाएं हैं ,जिन के पास 8000 से अधिक कलाकार इकट्ठे हैं ।क्वांग चो म्युनिसिपल साहित्य व कला जगत के संयुक्त संघ के अध्यक्ष ली चिन युएं के विचार में पिछले पांच साल में क्वांग चो के कला कार्य का जोरदार विकास हुआ और बडी उपलब्धियां प्राप्त हुईं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,आंशिक आंकडों के अनुसार पिछले पांच साल में क्वांग चो शहर ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलात्मक इनामों के चयन में कुल 484 इनाम प्राप्त किये ,जिन में 36 अंतरराष्ट्रीय स्तर वाले पुरस्कार और 199 राष्ट्रीय स्तर वाले पुरस्कार शामिल हैं ।

इधर कुछ सालों में क्वांग चो के पेशेवर कलात्मक ग्रुपों ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निरंतर सफलता पायी ।उदाहरण के लिए बाल्लेट नृत्य अंधेरा पास करना और कल हम ने प्यार किया था दोनों को 21वीं वर्ना अंतरराष्ट्रीय बल्लेट नृत्य प्रतियोगिता के सब से श्रेष्ठ नृत्यकला इनाम प्राप्त हुआ ।कलाबाजी युवा वीर को पांचवें मास्को अंतरराष्ट्रीय युवा कलाबाजी प्रतियोगिता का प्रथन गाल्डन इनाम प्राप्त हुआ ।देश में हुई तरह तरह की कलात्मक प्रतियोगिताओं में क्वांग चो कलाकारों का प्रदर्शन भी शानदार रहा ,उदाहरण के लिए सितारा नामक संगीत ऑपेरा को राष्ट्रीय ऑपेरा ,नृत्य ऑपेरा व संगीत ऑपेरा की श्रेष्ठ रचनाओं का प्रथन इनाम सम्मानित किया गया ।

क्वांग चो म्युनिसिपल कलाबाजी ग्रुप की नेता सुश्री छो चेन पिंग ने हमारे संवाददाता को बताया ,इधर कुछ सालों में उन के ग्रुप का कलाबाजी ऑपेरा पश्चिम की यात्रा देश में काफी लोपप्रिय रहा ।यह देश में प्रथम कलाबाजी ऑपेरा है ।उन की योजना है कि इसे विदेशों में भी लोकप्रिय बनाया जाए ।उन्होंने कहा ,हम चालू साल सिंगापुर में पांच बार पश्चिम की यात्रा का प्रदर्शन करेंगे ।ऑस्ट्रेलिया के अदलाइद कला उत्सव की आयोजन समिति ने हमें वहां प्रदर्शन करने का न्यौता भी दिया है ।

सुधार व खुलेपन के बाद विभिन्न कलात्मक गतिविधियों के जरिये ब्रैंड का निर्माण करना और स्थानीय कलाओं का विस्तार करना क्वांग चो का एक लक्ष्य रहा है ।क्वांग चो अंतरराष्ट्रीय युए ऑपेरा उत्सव वर्ष 1990 में स्थापित हुआ ,जो हर चार साल आयोजित होता है ।यह उत्सव क्वांग तुंग में जन्मे युए ऑपेरा जगत का भव्य मिलन समारोह है ,जो अकसर विश्व के विभिन्न इलाके के सौ से ज्यादा युए ऑपेरा ग्रुप आकर्षित हैं ।

क्वांग चो अंतरराष्ट्रीय कला मेला वर्ष 1996 में स्थापित हुआ ,जो चीन में तीन सब से बडे अंतरराष्ट्रीय कला मेलों में से एक है ।हर दिसंबर में विश्व की चोटी स्तर वाली कलात्मक रचनाएं क्वांग चो में इकट्ठे होती हैं ।

क्वांग चो सिमफोनी ग्रुप ने अब तक लगातार 15 बार नये साल मनाने के लिए संगीत समारोह आय़ोजित किया है ।ध्यान रहे उन्होंने 15वें दोहा एशियाड के उद्घाटन व समापन समारोहों में भी भाग लिया ।

क्वांग चो म्युनिसिपल जन वैदेशिक मैत्री संघ के महासचिव ल्यू रोंग ह्वा ने हमारे संवाददाता को बताया कि क्वांग चो की व्यापक कलात्मक गतिविधियों में विदेशों में रह रहे प्रवासी चीनियों व विदेशी दोस्तों की भूमिका भुलायी नहीं जा सकती है ।उन्होंने बताया ,25वर्ष की कोशिशों के बाद हमारे पास नागरिक मैत्री और विदेशी आवा जाही में बडी रुचि रखने वाले बहुत प्रवासी चीनी व विदेशी दोस्त इकट्ठे हैं ।उन्होंने सांस्कृतिक व खेल की आवाजाही में संपर्क करने और पूंजी व सूचनाएं प्रदान करने में बहुत ठोस काम किये ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040