Web  hindi.cri.cn
क्वांग चो आर्थिक विकास के तीन स्तंभ
2010-11-15 19:12:32

वर्ष 2010 एशियाड का मेजबान शहर क्वांग चो चीन का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक अड्डा है ।अनेक सालों के प्रयास से क्वांग चो में चतुर्मुखी औद्योगिक व्यवस्था स्थापित हुई है ,जिस में कार निर्माण ,इलेक्ट्रोनिक्स व दूर संचार और तेल व रसायन उद्योग क्वांग चो के आर्थिक विकास के तीन स्तंभ माने जाते हैं ।

दक्षिण चीन में क्वांग चो का औद्योगिक आधार सब से मजबूत है ।चीन के 40 बडे औद्योगिक व्यवसायों में से क्वांग चो के 34 हैं । क्वांग चो के विकास व सुधार आयोग के उपनिदेशक चेन हो डेन ने बताया कि क्वांग चो का औद्योगिक विभाग संपूर्ण है और क्षेत्रीय आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।उन्होंने कहा ,हमारे पास क्षेत्रीय आर्थिक विकास के ढांचागत व्यवसाय हैं ,जैसे लोहा व इस्पात ,जहाज निर्माण ,तेल व रसायन ,कार व इलेक्ट्रौनिक्स इत्यादि ।इन व्यवसायों के विकास में तकनीकी व पूंजी की ऊंची मांग है ।ये व्यवसाय दक्षिण चीन यहां तक कि दक्षिण पूर्वी एशिया के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

इधर कुछ सालों में क्वांग चो के तीन स्तंभ व्यवसायों का तेज विकास हुआ है।गतवर्ष क्वांग चो के तीन स्तंभों का कुल उत्पदान मूल्य 4 खरब 50 अरब 89 करोड य्वान दर्ज हुआ ,जो पूरे शहर के कुल औद्योगिक उत्पादन का 40 प्रतिशत है ।तीन बडे व्यवसायों में कार निर्माण का विकास खास उल्लेखनीय है ।अब जापान की चार बडी कंपनियों ने क्वांग चो में कारखाने स्थापित किये हैं ।इस की चर्चा करते हुए चेन हो डेन ने बताया ,वर्तमान में जापान की चार सब से मशहूर कंपनियां क्वांग चो आयी हैं ,जिन में क्वांग चो होन्डा ,क्योंग चो टोयटा ,क्वांग चो हिनो मोटर शामिल हैं ।पिछले साल क्वांग चो में निर्मित कारों की संख्या 8 लाख 80 हजार थी ,जो देश में प्रथम स्थान पर है ।गतवर्ष क्वांग चो के कार निर्माण का उत्पादन मूल्य 1 खरब 85 अरब य्वान था ,जो क्वांग चो के समग्र उद्योग का 15 प्रतिशत है ।

क्वांग चो म्युनिसिपल सामाजिक अकादमी के अर्थशास्त्री ओ च्यांग पो ने क्वांग चो के मोटर उद्योग के विकास का उच्च मूल्यांकन किया ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,जापान की तीन सब से नामी कार कंपनियां क्वांग चो में एकत्र हुई हैं ।इस से क्वांग चो के विनिर्माण उद्योग व कार पुर्जा उद्योग के विकास को बडा बढावा मिला है और दक्षिण चीन के संबंधित व्यवसायों के विकास को भी प्रेरणा मिली है ।

क्वांग चो मोटर ग्रुप लिमिटिड कंपनी वर्ष 2010 क्वांग चो एशियाड की प्रथम वरिष्ठ सहयोगी साझेदार है ।यह कंपनी वर्ष 2005 में स्थापित हुई ,जो मुख्य तौर पर कार व पुर्जा डिजाइन व निर्माण ,कार बिक्री व लोजिस्टिक्स और कार उद्योग से संबंधित वित्त ,बीमा व सेवा में लगी हुई है ।इस ग्रुप कंपनी के अधीन क्वांग चो टोयटा मोटर कंपनी के उप कार्यकारी जनरल प्रबंधक फंग शिंग या ने अपनी कंपनी के विकास की स्थिति की चर्चा करते हुए बताया ,क्वांग चो टोयटा कंपनी के विकास का आधार मजबूत है और विकास की गति तेज है ।वर्ष 2008 में क्वांग तुंग प्रांत की कर वसूली रैंकिंग में क्वांग चो टोयटा छठे स्थान पर रही ।गतवर्ष क्वांग चो टोयटा ने 1 लाख 74 हजार कारों का निर्माण किया ।चालू साल में हमारा लक्ष्य 1 लाख 85 हजार कारें है ।

क्वांग चो अब चीन का दूसरा सब से बडा मोटर उत्पादन अड्डा है ।पिछले साल क्वांग चो में निर्मित कारों की संख्या 8 लाख 79 हजार 400 जा पहुंची ,जो कार निर्माण की नजर से देश में प्रथन स्थान पर था ।अब क्वांग चो सालाना दस लाख कारों का निर्माण करने की कोशिश कर रहा है ।

क्वांग चो के इलेक्ट्रोनिक्स व सूचना उद्योग का विकास भी तेज रहा ।गतवर्ष क्वांग चो के इलेक्ट्रोनिक्स व सूचना उद्योग का उत्पादन मूल्य 1 खरब 63 अरब 60 करोड य्वान रहा ।विश्व विख्यात कंपनी इंटल ,आइ बी एम व मैक्रो सोफ्ट समेत सिलसिलेवार चोटी के स्तर वाली कंपनियों ने क्वांग चो में अपनी-अपनी शाखाएं या अनुसंधान व विकास केंद्र स्थापित किए हैं ।

क्वांग चो सामाजिक अकादमी के अर्थशास्त्र ओ च्यांग बो ने हमारे संवाददाता को बताया कि क्वांग चो के इलेक्ट्रोनिक्स व सूचना ,तेल व रसायन उद्योग की प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति मजबूत है ।उन्होंने बताया ,इलेक्ट्रोनिक्स व सूचना और तेल व रसायन उद्योगों में क्वांग चो के अनेक मशूहर ब्रांड हैं ।इलेक्ट्रोनिक्स उद्योग में हमारे पास टी वी व कंप्यूटर निर्माण करने वाली बडी कंपनियां हैं ।तेल व रसायन उद्योग में हमारे पास चीनी तेल व रसायन कंपनी है .इस के अलावा कुछ मशहूर विदेशी कंपनियां भी हैं ।

क्वांग चो के विकास व सुधार आयोग के उपनिदेशक चेन हो डेन ने कहा कि केंद्रीय व प्रांतीय सरकारों की योजनानुसार क्वांग चो बाद में रसायन उद्योग के अपर स्ट्रीम व डाउन स्ट्रीम व्यवसाय(up stream ,down stream industries) जोडेगा और रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले रसायन उद्योग के विकास पर जोर देगा।उन्होंने कहा ,अपर स्ट्रीम व डाउन स्ट्रीम व्यवसायों को जोडने के बाद बहुत से रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले रासायनिक उत्पादों का निर्माण हो सकेगा ।हम रासायनिक उत्पादों की किस्मों का विस्तार कर व्यवसाय चेन लंबी बनाना चाहते हैं ।इस से पूरे उद्योग का पैमाना और अतिरिक्त मूल्य बढेगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040