शांगहाई एक्सपो शानदार ढंग से चल रहा है। आज मंगलवार है और अगस्त महीने की 17 तारीख। आज भी हमने कई पैवेलियनों का दौरा किया। सुबह नौ बजे ही मैं अपने सहयोगियों के साथ होटल से एक्सपो के लिए निकल पड़ा। सबसे पहले हम एक्सपो सेंटर पहुंचे और वहां से पैवेलियन क्षेत्र की ओर रुख किया। मगर इतनी सुबह भी लोगों का उत्साह देखने लायक था और बड़ी संख्या में वे पैवेलियन के भीतर जाने के लिए लाईन में खड़े थे। बुधवार 18 अगस्त को एक्सपो में भारतीय दिवस है और इस मौके पर वाणिज्य राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आने की संभावना है। इस तरह भारतीय पैवेलियन में तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
हालांकि इन दिनों शांगहाई में बहुत गर्मी पड़ रही है। इसके बावजूद दर्शकों की तादाद देखते ही बनती है। बच्चे हों या बुजुर्ग सभी एक्सपो में जाने के लिए लालायित रहते हैं। कोई भी पैवेलियन ऐसा नहीं है जहां भारी भीड़ नहीं लगी हो। रेस्टोरेंट से लेकर हर जगह पर दर्शकों को मौज-मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
एक्सपो परिसर तक पहुंचने के बाद सबसे पहले हम सऊदी अरब के पैवेलियन में जाना चाहते थे। लेकिन वहां मीडिया को उस समय जाने की इजाजत नहीं दी गई।बाद में हम दुबारा वहां पहुंचे। जैसा कि बाहर से वह काफी अच्छा लग रहा था, अंदर जाने के बाद और भी बेहतरीन अनुभव हुआ। अरब संस्कृति व सभ्यता के साथ-साथ आधुनिकता को एक विशाल थ्री डी स्क्रीन पर दर्शाया गया था। बताया जाता है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन है। पैवेलियन में हमने जितना भी समय बिताया काफी रोमांचित कर देने वाला था। सऊदी अरब के बाद हमने दूसरे पैवेलियनों का दौरा किया।उनमें दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, सिंगापुर शामिल थे।
दक्षिण कोरिया ने अपने पैवेलियन में काफी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया है, खासकर भीतर जाने के लिए एस्कलेटर की सुविधा है। बच्चों को वहां अपनी दुनिया में डूब जाने का एक शानदार अवसर मिल रहा है। उनके लिए वीडियो गेम्स के अलावा कई अन्य मनोरंजक खेल प्रोग्राम भी रखे गए थे। ...न्यू वल्ड जस्ट फार यू की थीम पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, उसमें चीन व दक्षिण कोरिया की दोस्ती को दर्शाया गया है। साथ ही कोरियाई युवती द्वारा पेश किया गया डांस भी काबिलेतारीफ था। इसके साथ ही पैवेलियन में सिक्कों से तैयार एक वृक्ष बहुत खूबसूरत है, उसमें कोरिया के अलावा चीनी सिक्कों का इस्तेमाल किया गया है। वृक्ष के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि चीन व दक्षिण कोरिया के बीच बहुत पुरानी मैत्री है और आज भी कायम है। समय-समय पर दोनों एक-दूसरे को सहयोग करते रहते हैं। दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है यह पैवेलियन।
पाकिस्तान पैवेलियन भी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। पैवेलियन के बाहर पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा है। अंदर जाने पर पाकिस्तानी राजनीति व संगीत जगत की तमाम हस्तियों के यादगार फोटो देखने को मिलते हैं। जिसमें महिलाओं की तादाद ज्यादा है। वहीं पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी व चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की मुलाकात का एक बडा पोस्टर भी अलग से नजर आता है। इसके अलावा नदियों, पहाड़ों व रेगिस्तान की खूबसूरत झलक भी पाक पैवेलियन के अंदर देखने को मिलती है। जैसा कि हमने कल की रिपोर्ट में बताया था कि शांगहाई में तेज़ गर्मी हो रही है। आज दोपहर तक भी यही आलम था, लेकिन उसके बाद हम ह्वागफू नदी की तरफ जाना चाहते थे। लेकिन अचानक तेज बारिश होने लगी। करीब दो घंटे तक कमोबेश यही स्थिति रही। आलम यह था कि मैं और हमारे विभाग की निदेशक श्यायो यांग भी बारिश में भीग गए। किसी तरह हमने खुद को तेज बारिश से बचाया। कोई यकीन नहीं कर सकता कि कुछ देर पहले गर्मी और फिर जबरदस्त बारिश। कुल मिलाकर रोमांचक अनुभव रहा आज के दिन शांगहाई एक्सपो में। आज की रिपोर्ट में बस इतना ही। कल कुछ और जानकारी लेकर फिर हाजिर होंगे नमस्कार।