Web  hindi.cri.cn
शांगहाई विश्व मेले में कीनिया का नृत्य
2010-06-17 15:32:09

श्रोता दोस्तों, आज हम शांगहाई विश्व मेला कार्यक्रम शुरू करेंगे। पवन आप लोगों का स्वागत करता है। अच्छा, पहले विश्व मेले के बारे में एक खबर सुनें ।

शिनह्वा समाचार एजेंसी के अनुसार 29 मई को 20 बजे तक शांगहाई विश्व मेले के परिसर में उसी दिन दर्शकों की संख्या पांच लाख चार हजार तक पहुंच गयी , जो इस संदर्भ में एक नया रिकार्ड है ।

29 मई को शांगहाई का धूल भरा मौसम समाप्त हुआ , दर्शक छुट्टी के दिन विश्व मेला देखने आए । हालांकि 29 मई को दर्शकों की संख्या 28 मई से एक लाख से अधिक हुई है , पर मेले के परिसर में व्यवस्था सामान्य है । भारतीय भवन , अल्बानियाई भवन , आस्ट्रेलियाई भवन और थाई भवन जैसे भवनों में कार्यरत कर्मचारियों ने कहा कि हालांकि दर्शक ज्यादा हैं , पर लाइनों में इंतजार का समय 28 मई के बराबर है , व्यवस्था भी सामान्य है , जिन में आस्ट्रेलियाई भवन , थाई भवन और सिंगापुर भवन के सामने लाइनों में दो से तीन घंटे का समय लग रहा है , जो आम दिनों के बराबर है ।

29 मई को विश्व मेले के परिसर में कुल 60 से अधिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गयीं , जिस से दर्शकों को विभिन्न देशों व क्षेत्रों की सांस्कृतिक शैलियों को जानने का मौका मिला।

अच्छा, श्रोता दोस्तो, कीनिया अफ्रीका की मुख्य भूमि के पूर्वी भाग में स्थित है। उस की 5 लाख 80 हजार किलोमीटर भूमि पर 42 जातियों के लोग जीवन बिताते हैं। उन की संस्कृति अफ्रीका व विश्व संस्कृति में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कीनिया के लोगों की संस्कृति हमारे शांगहाई विश्व मेले के मंच पर आई है। आज हमारे कार्यक्रम में हम एक साथ शांगहाई विश्व मेले में जाकर एक सच्चा और सुंदर कीनिया देखेंगे। लीजिए, सुनिए, हमारी संवाददाता फंग रय्ई द्वारा दी गयी एक रिपोर्ट।

कीनिया के पर्यटन मंत्रालय से आए कीनिया बोमास संस्कृति प्रदर्शन केंद्र कीनिया में सब से बड़ा संस्कृति प्रदर्शन संगठन है जिस में 48 सदस्य हैं। शांगहाई विश्व मेले में वे कीनिया प्रतिनिधि मंडल के प्रदर्शन का काम देख रहे हैं। उन्होंने सन् 2005 के जापान के आईजी विश्व मेला और सन् 2008 के स्पेन के ज़रागोज़ा विश्व मेले में भी भाग लिया है। इस वर्ष के सितंबर में कीनिया बोमास संस्कृति प्रदर्शन केंद्र के 18 सदस्य शांगहाई विश्व मेले में आएंगे। श्री सामसोन ओटिएनो और सुश्री एलिजाबेथ लेइगुलेसेयी उन में से दो अभिनेता हैं।

श्री सामसोन ओटिएनो ने प्रसन्नता से कहा

मैं अपने देश को प्यार करता हूं। मैं अपने रोजगार को पसंद करता हूं। इस बार मैं चीन जाकर अपने देश की संस्कृति दिखाऊंगा। हमें आशा है कि हम एक दूसरे से अच्छी तरह सीख सकेंगे और अच्छे दोस्त बन सकेंगे।

सुश्री एलिजाबेथ लेइगुलेसेयी ने कहा

मुझे बहुत खुशी है कि हम चीन जाकर कीनिया की संस्कृति दिखा सकेंगे। यह बहुत महत्वपूर्ण बात है। मैं चीन की यात्रा करना चाहती हूं।

बातचीत करते समय सुश्री एलिजाबेथ ने हमारे सामने विश्व मेले में तैयार किया गया एक गीत भी सुनाया।

बोमास संस्कृति प्रदर्शन केंद्र शांगहाई विश्व मेले में कीनिया के परंपरागत संगीत, नृत्य, कपड़ों का प्रदर्शन करेगा। बोमास के संगीत निर्देशक श्री बवीरे ओजामबो ने परिचय देते हुए कहा

हम ने कीनिया के सभी क्षेत्रों के संगीत और नृत्यों से प्रोग्राम तैयार किया है। ये प्रोग्राम कीनिया के विभिन्न प्रांतों से आए हैं। हमें आशा है कि इस मौके पर संगीत और नृत्य से विश्व लोगों के सामने एक सच्चे कीनिया को दिखा सकेंगे। मैं शांगहाई के नागरिकों को यह बताना चाहता हूं कि हम आप लोगों के लिए स्वाहिली संस्कृति दिखाएंगे। इस के साथ हम चीन के परंपरागत खाद्य पदार्थ और कपड़े भी देखना चाहते हैं।

विक्टोरिया झील से आया लूओ जाति का नृत्य बहुत सुंदर है। लड़की झील क्षेत्र में बंदर व मछली की तरह नाचती है। लड़कों के नृत्य में मेंढक व बतख हैं। इस से लूओ जातीय लोगों के जीवन की विशेषता दिखायी पड़ती है।

पश्चिमी कीनिया के कुरिया जाति के परंपरागत नृत्य में लड़के लकड़ी से बने विशेष जूते पहनते हैं। कहा जाता है कि इस नृत्य का स्रोत चलते हुए हाथी से आया है।

बोमास के बाजार विभाग के निदेशक सुश्री मिरिआम थिरिकु ने कहा कि विश्व मेला विभिन्न देशों को अपनी संस्कृति दिखाने का बड़ा मंच है। पहले के अनेक विश्व मेलों में बहुत लोग कीनिया की संस्कृति से आकर्षित हुए हैं।

आधुनिक समाज में संस्कृति बहुत महत्वपूर्ण है। कीनिया भी अफ्रीका में एक बड़ा सांस्कृतिक देश है। कीनिया का पर्यटन अफ्रीका में प्रसिद्ध है। हम दुनिया से यह कहना चाहते हैं कि कीनिया की यात्रा करें और हमारी संस्कृति देखें। मुझे विश्वास है कि विश्व के लोग शांगहाई विश्व मेले में हमारे प्रदर्शन को पसंद कर सकेंगे।

अच्छा श्रोता दोस्तो, आज का शांगहाई विश्व मेला कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। अब पवन को आज्ञा दें, नमस्कार । (पवन)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040