नगर का नाराः कुदरत से खूबसूरती, कल्पनालोक लीच्यांग, विश्राम व लुत्फ देने वाला लीच्यांग
नगर का पताः दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के उत्तर पश्चिम भाग में स्थित है जो छिंगहाई-तिब्बत पठार व युन्नान-क्वीचो पठार के संगम और समुद्र-सतह से 2400 मीटर ऊंचाई पर।
लीच्यांग शहर चीन के प्रसिद्ध ऐतिहासिक व सांस्कृतिक नगर और विश्वविख्यात पर्यटन स्थल है। लीच्यांग शहर का 800 से अधिक साल पुराना इतिहास है, जो प्राचीनकाल की सादा प्राकृतिक विशेषता रखता है। यह चीन का एक अल्पसंख्यक जातीय आबादी इलाका है, शहर में हान, पाई, यी और तिब्बत जातियों की उत्तम वास्तु कला की इमारतें खूब देखने को मिलती हैं, जिन में वहां की मुख्य जाति नासी की कला विशेषता साफ साफ झलकती है। शहर में पूर्व-पश्चिम की धुरी पर पत्थर के स्तंभ, तालाब और भवन जैसे प्राचीन वास्तु निर्माण पंक्तिबद्ध हैं, शहर के उत्तरी भाग में वाणिज्य क्षेत्र है। लीच्यांग शहर पानी के ऊपर बनाया गया है जोकि इस की सब से बड़ी विशेषता है। काला ड्रैगन नदी उत्तर से दक्षिण की दिशा में बल खाते बहती है और मकानों के शिलाआधार के पास से गुजरती है। शहर में 354 विभिन्न प्रकार के पत्थर व लकड़ी के पुल हैं जो गली-महल्लों को एक दूसरे से जोड़ देते हैं। पानी के ऊपर भवन व मंडप खड़े किए गए हैं जो लीच्यांग को सदियों से मनोहर और यौवन बना देते हैं।