Web  hindi.cri.cn
न्यूर्याक में शांगाहई विश्व मेले के लिए सत्कार समारोह
2010-05-04 10:43:35

न्यूयार्क में स्थित चीन के काउंसलेट ने शांगहाई विश्व मेले के स्वागत के लिए 9 तारिख को एक सम्मेलन आयोजित किया। शांगहाई विश्व मेला 1 मई को शांगहाई में शुरू होगा। इस सम्मेलन में चीन के राजदूत फंग खपाव, न्यूयार्क स्टेट के सांसद विलियम कोलटन, अमेरिका के अपील आफ कनसाईंस फाउनडेशन के अध्यक्ष रबी आर्थर, अमेरिका के पूर्वी भाग से प्रवासी चीनी संगठन के प्रतिनिधियों और विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 600 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।

विश्व मेले की सैर, चीन की सैर और विश्व दर्शन----- उस दिन आयोजित सम्मेलन में चीनी राजदूत द्वारा प्रवासी चीनी लोगों और विभिन्न अतिथियों को भेजे गए आमंत्रण पत्र का मुख्य विषय था।

फंग जी ने अपने भाषण मे कहा कि, वर्ष 2010 का विश्व मेला, पेइचिंग ओलंपिक खेल के बाद होने वाला सबसे बड़ा मेला है, जो कि विकासशील देश में होने वाला भी पहला मेला है। शांगहाई विश्व मेला विश्व के सामने चीन की पाँच हजार साल पुरानी सभ्यता, साठ वर्ष लम्बे नये चीन की स्थापना और खुलेपन की नीति लागू होने के बाद के 30 साल के चीन की उपलब्धियों को दिखाएगा। यह मेला चीन के आर्थिक विकास और सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण की भावना को भी प्रदर्शित करेगा, इसके साथ-साथ चीन सरकार और चीनी लोगों के विश्व के साथ दोस्ती-भाईचारा के साथ आगे बढने के संकल्प को भी प्रदर्शित करेगा।

फंग खपाव जी ने कहा कि, शांगहाई विश्व मेला चीन और अमेरिका के बीच आवागमन और सहयोग के लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका है। उन्होंने अमेरिकी सरकार और जनता का इस मेले में सहयोग और भागीदारी के प्रति आभार जताया, साथ ही अमेरिकी भवन के निर्माण मे दिए गए सहयोग की भी प्रशंसा की। उन्हों ने कहाः

इस विश्व मेले में अमेरिकी भवन सबसे बड़े स्वनिर्मित भवनों में से एक है। सबसे बड़ा भवन होन के साथ-साथ इनका मुख्य थीम चुनौतियों का सामना करना है, जिसमें दर्शकों को आकर्षति करने के लिए वर्ष 2030 के अमेरिकी शहर, सतत विकास, टीम भावना, खुशहाल जीवन, संघर्ष और उपलब्धि जैसे विचारों को दिखाया जाएगा। शांगहाई विश्व मेला न सिर्फ विश्व के सामने अमेरिका के व्यापार, तकनिक, संस्कृति को पेश करेगा, बल्कि यह चीन और अमेरिका के बीच आपसी समझदारी और मित्रता को दिखाने के साथ-साथ, दोनों देशों के बीच व्यापार, संस्कृति, तकनिक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग और सामंजस्य को भी आगे बढाएगा।

फंग जी ने पत्रकारों से कहा कि चीनी दूतावास अमेरिकी नागरिकों के चीन के शांगहाई विश्व मेले के भ्रमण के लिए विजा देने में पूरी मदद करेगा।

आज से लेकर शांगहाई विश्व मेले तक, चीन जाने वाले लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। कभी-कभी तो एक दिन में 2000 से ज्यादा विजा देना पड़ता है, ऐसे में शांगहाई विश्व मेले के समय तो और भी ज्यादा लोग जाएंगें इसलिए हम लोग ओवर टाईम काम करेंगे और चीन जाने वाले सभी दोस्तों को चीन जाकर शांगहाई विश्व मेले में भाग लेने के अवसर को उपलब्ध कराएंगे, साथ ही इस मेले को सफलता पूर्वक पूरा होने के लिए भी कोशिश करेंगे।

न्यूयार्क स्टेट के सांसद श्री विलियम कोलटन उस दिन न्यूयार्क स्टेट की तरफ से शांगहाई विश्व मेले का बधाई संदेश लेकर आए थे। उन्होंने शांगहाई विश्व मेले की सफलता की कामना की । उन्होंने कहा कि शांगहाई की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास आश्चर्यजनक है। शांगहाई विश्व मेले के आयोजन की सबसे उपयुक्त जगह है। उन्हों ने कहाः

वर्ष 2010 के विश्व मेले के आयोजन के लिए शांगहाई सबसे उपयुक्त जगह है। यह विश्व के सभी बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण बात है, न्यूयार्क इससे अलग नहीं है।

दूसरे विश्व युद्ध के समय, हजारों यहूदी लोगों ने शांगहाई में आकर शरण लिए थे। अमेरिका के अपील आफ कनसाईंस फाउनडेशन के अध्यक्ष रबी आर्थर भी नाजी की बेरहमी हत्था से बचे हुए यहुदियों में से एक हैं। यद्यपि कुछ कारणवश वे शांगहाई में नहीं आ पाए, लेकिन वे शांगहाई और चीनी लोगों की सद्भावना को अपने दिल में संजो कर रखे हुए हैं।

आर्थर जी ने कहा कि अब ज्यादा उम्र होने के कारण वे खुद शांगहाई विश्व मेले में नहीं जा पायेंगे, लेकिन वे इस मेले की सफलता की दिल से कामना करते हैं। वे कहते हैं,

मैंने ओलंपिक को नहीं छोङा, लेकिन ऐसा लगता है कि शांगहाई विश्व मेले में नहीं जा सकता हूँ। वैसे भी मेरा मानना है कि यह मेला एक और महत्वपूर्ण अध्याय है जो दिखाता है कि चीन भविष्य में विश्व के मसलों का समाधान करने में जिम्मेदार भूमिका निभाएगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040