दोस्तो, चीनी दूतावास के संस्कृति विभाग व सिंगापुर स्थित चीनी पर्यटन कार्यालय द्वारा एक साथ आयोजित विश्व के सौ शहरों में विश्व मेले से जुड़ी पर्यटन का प्रसार-प्रचार माह नामक गतिविधि 27 मार्च को फिलीपींस की राजधानी मनीला में उदघाटित हुई। गतिविधि ने बहुत स्थानीय लोगों को आकर्षित किया है।
चीनी विशेषता वाले कार्यक्रम में विश्व के सौ शहरों में विश्व मेले से जुड़ी पर्यटन का प्रसार-प्रचार माह नामक गतिविधि फिलीपींस की राजधानी मनीला में उदघाटित हुई। क्योंकि उसी दिन सप्ताहंत भी है इसलिये गतिविधि के स्थल यानि एशिया शॉपिंग सेंटर में बहुत भीड़-भाड़ थी। फ़िलीपींस के लोग विश्व मेले के पर्यटन प्रदर्शन भवन में आ जा रहे थे। सिनच्यांङ नृत्य व पेइचिंग ऑपेरा आदि चीनी कलाकारों द्वारा पेश प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
इस गतिविधि में उपस्थित सिंगापुर स्थित चीनी पर्यटन कार्यालय के प्रधान चू छिंग रे ने परिचय देते हुए कहा कि शांघाई विश्व मेले के पर्यटन के प्रसार-प्रचार के लिये चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो की 20 विदेशी शाखाओं ने इस वर्ष के मार्च से विश्व के कई शहरों में विश्व मेले से जुड़ी पर्यटन का प्रसार-प्रचार माह नामक गतिविधि शुरू की है। चू छिंग रे ने कहा कि आशा है हम इस अवसर पर विश्व मेले के पर्यटन का प्रभाव विस्तृत कर सकेंगे।
विश्व मेले के आयोजन से चीन की यात्रा करने वाले पर्यटकों को इसे देखने का एक नया अवसर मिला है। और दोनों देशों के पर्यटन सहयोग के लिये भी नयी शर्तें तैयार की गयीं हैं। फिलीपींस के कुछ पर्यटन उद्यमों ने पर्यटन की वृद्धि के लिये विश्व मेले की सकारात्मक भूमिका समझी है, और भिन्न-भिन्न प्रकार से इस का प्रसार-प्रचार किया है। शांघाई विश्व मेले का फिलीपींस भवन फिलीपींस के पर्यटन के प्रसार-प्रचार के लिये एक महत्वपूर्ण मंच बन जाएगा।
वर्ष 2010 चीन व फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 35वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष 9 जून को फिलीपींस-चीन मित्रता दिवस है, शांघाई विश्व मेले में फिलीपींस भवन का उदघाटन दिवस भी है। शांघाई विश्व मेले के दौरान फिलीपींस भवन में स्थानीय संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। उन में अपने देश की विशेषता वाले कार्यक्रम के अलावा फिलीपींस की संस्कृति व चीनी संस्कृति के मिलन को भी दिखाया जाएगा। उसी समय विश्व से आए पर्यटक फिलीपींस की मानवीय कला तथा फिलीपींस जनता की हार्दिक मित्रता को भी महसूस कर सकेंगे। इस के अलावा फिलीपींस भवन में अनवरत शहरी विकास की प्रदर्शनी भी आयोजित होगी।
फिलीपींस के शांघाई विश्व मेले की आयोजन कमेटी के महासचिव डैनिएल कोरपुज़ ने कहा कि शांघाई विश्व मेला विभिन्न क्षेत्रों में फिलीपींस व चीन के सहयोग को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि, हम वर्ष 2010 के शांघाई विश्व मेले में भाग लेने की प्रतीक्षा में हैं। शांघाई विश्व मेला फिलीपींस व चीन के बीच पर्यटन, व्यापार व पूंजी-निवेश को अच्छी तरह से विकसित कर सकेगा। इसलिये हम सभी लोगों को इस विशेष गतिविधि में भाग लेने का निमंत्रण देते हैं।
जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय विश्व मेले के पर्यटन प्रसार-प्रचार की गतिविधि में विश्व मेले से जुड़ी पर्यटन चित्र प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ईनाम पर सवाल-जवाब आदि शामिल हैं। इस के अलावा इस गतिविधि में उपस्थित सभी दर्शक केवल एक आसान प्रश्न का जवाब देकर लक्की-ड्रॉ में भाग ले सकते हैं। वहां लोग बहुत जोश में हैं, और एक लंबी कतार बांधे हुए हैं। अध्यापक रिचर्ड ने भी ठीक उसी दिन अपने मित्र के साथ इस गतिविधि में भाग लिया। उन्होंने कहा कि वे चीन की यात्रा करने की प्रतीक्षा में हैं। उन्होंने कहा, यह गतिविधि बहुत अच्छी है। मैंने चीन से जुड़ी बहुत जानकारियां प्राप्त कीं। मैं चीन की यात्रा करने की बड़ी प्रतीक्षा में हूं। वर्तमान में बहुत से फिलीपींस लोग चीन की यात्रा करते हैं। मुझे आशा है कि मैं भी चीन में कुछ समय बिता सकूंगा।
उसी दिन आयोजित गतिविधि के उदघाटन समारोह में फिलीपींस स्थित चीनी राजदूत ल्यू चेन छाओ ने उत्साह के साथ भाषण देते हुए फिलीपींस के मित्रों को शांघाई विश्व मेले की यात्रा करने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि, हम फिलीपींस सरकार व जनता द्वारा दिये गये समर्थन व शांघाई विश्व मेले में सकारात्मक भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हैं। हमें आशा है कि हम आप लोगों की श्रेष्ठ कल्पना से प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे। दोस्तो, अब शांघाई तैयार है, चीन तैयार है। हम आप लोगों का हार्दिक स्वागत करते हैं। आशा है हम आप लोगों के साथ ज्यादा अच्छे शहर में ज्यादा अच्छा जीवन बिता सकेंगे।(चंद्रिमा)