वर्ष 2010 पेरिस अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेले का मुख्य थीम"पेरिस में संसार"है। चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में विश्व के विभिन्न देशों से आये 500 से ज्यादा पर्यटन कंपनियों ने भाग लिया। चीन ने भी इस मेले में एक विशेष लाल रंग वाले स्टॉल "शांगहाई विश्व मेला स्टॉल" का निर्माण किया जिसका क्षेत्रफल 150 वर्ग मीटर है । इस स्टॉल में विशेषरूप से लाल चीनी परंपरागत लालटेनों का प्रयोग किया गया था जो कि दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र भी रहा। स्टाल के अंदर प्रयोग किए गए विभिन्न पोस्टरों की सुंदरता जैसे दर्शकों से शांगहाई का बिता हुआ कल, आज और आने वाले भविष्य को बता रहा हो।
पेरिस में स्थित चीन के राष्ट्रीय पर्यटन विभाग के विशेष कार्यालय ने उस दिन विशेष तौर पर शांगहाई विश्व मेले से जुड़े हुए दस पर्यटन कंपनियों और एयरलांइस कंपनियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया, जिन्होनें शांगहाई विश्व मेला बढ़ावा कार्यक्रम में भाग लेकर फ्रांस के लोगों का चीन में पर्यटन से संबंधित प्रश्नों और शंकाओं का समाधान किया। पेरिस स्थित चीनी राष्ट्रीय पर्यटन विभाग की अध्यक्षा श्रीमति श्वे क्वे फंग ने परिचय देते हुए कहाः.
आज हमने जो स्टॉल बनाया है उसका मुख्य उद्देश्य पेरिस के इस प्रदर्शनी के अवसर का उपयोग कर शांगहाई विश्व मेले का प्रचार-प्रसार करना है। आज इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली 16 कंपनियाँ विश्व मेला आपूर्ति सामग्री की सबसे अच्छी कंपनियाँ है और चीन में भी इनका व्यापार बहुत अच्छा है। मेरी जानकारी के मुताबिक इन सारी कंपनियों नें अभी तक विश्व मेले से संबंधित उत्पादों के निर्माण में अच्छी सोहरत हासिल की है। इससे यह स्पष्ट है कि इस साल फ्रेंच लोगों के लिए चीनी पर्यटन फिर से सुधर जाएगा, साथ ही शांगहाई एक्सपो जैसे अवसर का उपयोग करके पर्यटन उद्योग को फिर से सुधारा जा सकता है।
श्रीमती क्वे फंग ने कहा कि उस दिन की प्रचार प्रसार कार्यवाही वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेले के तहत विश्व के सौ शहरों में चलने वाली पर्य़टन प्रचार गतिविधि का एक अहम भाग है।
शांगहाई के स्थानीय पर्यटन कंपनियों ने भी इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने प्रतिनिधियों को इस मेले में भाग लेने के लिए भेजा। इन लोगों ने दर्शकों को शांगहाई के पर्यटन पेकेजों की जानकारी दी। शांगहाई पर्यटन कंपनी के एक प्रतिनिधि ली ने कहाः
ये लोग शांगहाई में हुए परिवर्तन के बारे में जानना चाहते हैं। कुछ लोग पहले शांगहाई जा चुके हैं, वे सभी जानते हैं कि शांगहाई एक अनवरत विकास करने वाला शहर है। वे सभी जानना चाहते हैं कि शहर के दर्शनीय स्थल वाय थान का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है कि नहीं, विश्व मेला प्रदर्शनी स्थल का निर्माण कैसा हुआ है, शांगहाइ में निर्मित होने वाले सबसे उँचे इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है कि नहीं आदि। वे शांगहाई की वर्तमान स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं और मौका मिलने पर जाना भी चाहते हैं।
अभी तक सात बार विश्व मेले का आयोजन करने वाले फ्रांस के लोगों में विश्व एक्सपो के प्रति बहुत गहरा लगाव है जोकि इस साल शांगहाई शहर में भी पहुँच चुका है। हमारे संवाददाता ने शांगहाई विश्व मेले के स्टॉल के सामने जीन पियरे दंपति से मिले, जो शांगहाई जाने के सबसे अनुकुल समय के बारे में पूछताछ कर रहे थे, और अपना चीन यात्रा उसी के मुताबिक निर्धारित करने वाले हैं। उन्हों ने हमारे संवाददाता को बतायाः
मैं शांगहाई जाकर विश्व मेला देखना चाहता हूँ। मैं जानना चाहता हूँ कि किस मौसम में वहाँ जाना सबसे उपयुक्त है। मुझे बताया गया है कि सबसे उपयुक्त समय जून, अगस्त और सितंबर महीने का है। हमलोग जून के अंत तक जाना चाहते हैं और वहां आठ नौ दिन बिताना चाहते हैं।
साठ साल से अधिक की सुश्री माली भी शांगहाई विश्व मेले को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि वह शांगहाई विश्व मेले के बारे मे बहुत कम जानती हैं, लेकिन शांगहाई विश्व मेले के स्टॉल में प्रदर्शित सामानों को देखने के बाद, विश्व मेले के प्रति काफी रूचि जग गई है। उन्हों ने कहाः
चीन के विश्व मेले की सामग्रियों को देखने के बाद, मेरी शांगहाई जाने की इच्छा तीव्र हो गई है।
दोस्तो, वास्तव में शांगहाई विश्व मेले का भ्रमण अनवरत रूप से विकास करने वाले चीन का भ्रमण करने का भी अच्छा अवसर है। आशा करते हैं कि शांगहाई विश्व मेले की चीनी पर्यटन स्टॉल ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को चीन जाने के लिए प्रेरित करेगा।