Web  hindi.cri.cn
शांगहाई विश्व मेले से संबंधित पर्यटन प्रसारण कार्यक्रम सिंगापुर में शुरू
2010-04-21 14:20:18

ये चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है । दोस्तो, विश्व मेला अगले महीने मई में चीन के शांगहाई शहर में शुरू हो जाएगा। चीन की यात्रा और शांगहाई विश्व मेले में विदेशी पर्यटकों को आकृष्ट करने के लिए सिंगापुर स्थित चीनी दूतावास के सांस्कृतिक विभाग व सिंगापुर स्थित चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "दुनिया के सौ शहरों में विश्व मेले की प्रसारण गतिविधि"का एक भाग यानी सिंगापुर की गतिविधि 19 मार्च को शुरू हुई । सुनिए एक रिपोर्ट

जोश से भरे नृत्य व संगीत में वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेले का प्रसारण कार्यक्रम 19 मार्च को औपचारिक तौर पर सिंगापुर में शुरू हो गया। इस मौके पर विभिन्न चीनी विशेषता वाले कार्यक्रमों का दर्शकों ने स्वागत किया।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के सिंगापुर कार्यालय के प्रधान चू छिंगरेइ ने कहा कि शांगहाई विश्व मेले के प्रसारण पर जोर देने के लिए चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो मार्च माह से दुनिया भर के कई शहरों में संबंधित कार्यक्रम चलाएगा। आशा है कि इसका लाभ उठाकर लोगों को विश्व मेले से संबंधित ज्यादा जानकारी मिलेगी । उनका कहना है:

"आज यह दक्षिण पूर्वी एशियाई क्षेत्र में शांगहाई विश्व मेले के प्रसारण कार्यक्रम"का पहला पड़ाव है। मलेशिया, इन्डोनेशिया और फिलीपीन्स में भी समारोह आयोजित किए जाएंगे। सिंगापुर में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान चित्र प्रदर्शनी, सांस्कृतिक व कलात्मक अभिनेय, लिपि कला अभिनय व पुरस्कार वितरण आदि के जरिए सिंगापुर वासियों को विश्व मेले की अधिक जानकारी हासिल होगी और वे विश्व मेले से जु़ड़ेंगे।"

विश्व मेले में सिंगापुर की भागीदारी के कारण मौजूदा कार्यक्रमों को सिंगापुर पर्यटन ब्यूरो, एयर लाइन्स कंपनी और कई पर्यटन एजेंसियों का सहयोग मिल रहा है। सिंगापुर पर्यटन ब्यूरो के अधीनस्थ विश्व मेला विभाग की प्रधान ल्यांग शीछी ने कहा कि शांगहाई विश्व मेले के सिंगापुर भवन का प्रमुख विषय"शहरी स्वर गूंज"है, जिसमें एक अनवरत विकास व उच्च गुणवत्ता वाले शहरी जीवन को मिश्रित आदर्श शहर के परिवर्तित होते दिखाया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि शांगहाई विश्व मेले में सिंगापुर भवन की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित होगा। साथ ही मेले की भागीदारी से सिंगापुर सतत विकास, सृजन व सांस्कृतिक विविधता के क्षेत्रों में हासिल उपलब्धियां भी दिखायी जाएगी। उन्होंने कहा:

"चालू वर्ष चीन और सिंगापुर के बीच कूटनीतिक संबंधों की 20वीं वर्षगांठ है। इस वक्त विश्व मेले में भाग लेना हमारे लिए बहुत गौरव की बात है। सिंगापुर के इतिहास में यह विश्व मेले में सबसे व्यापक भागीदारी है । सिंगापुर भवन का प्रमुख विषय शहरी स्वर गूंज है, जिससे पर्यटक सिंगापुर वासियों के जीवन व कार्य को समझेंगे और सिंगापुर शहर की सृजनात्मक शक्ति व संस्कृति का एहसास करेंगे। साथ ही पर्यटन आसमान पार्क में विविधतापूर्ण विशेष उष्णकटिबंधीय वनस्पतियों का भी नज़ारा देख सकेंगे।"

दोस्तो, वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेला शहर को प्रमुख विषय बनाने वाला पहला मेला है। विश्व के विभिन्न देशों की सरकारें व जनता"शहरी जीवन और सुंदर हो" शीर्षक 184 दिनों के मेले के दौरान अपने शहरों की सभ्यता उपलब्धियां दिखाएंगे। वहीं शहरी विकास के अनुभवों का आदान प्रदान करने के अलावा समुन्नत शहरी विकास विचारधाराओं का प्रसारण करेंगी, ताकि नयी शताब्दी में मानव जाति के रहन-सहन, जीवन व कार्य के नए तौर तरीकों की खोज की जा सके और पारिस्थितिकी व सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण तथा मानव जाति के सतत विकास के लिए जीवित मिसाल प्रदान हो सके।

सिंगापुर स्थित चीनी दूतावास के कांउसलर वांग श्याओ लुंग ने आशा जतायी कि चीन और सिंगापुर के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विश्व मेले से द्विपक्षीय सहयोग और मज़बूत होगा।

"सिंगापुर और चीन के बीच विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन सहयोगी संबंध मौजूद है। शांगहाई विश्व मेला अधिक सिंगापुर वासियों को शांगहाई यहां तक कि चीन की यात्रा के लिए आकृष्ट करेगा। सिंगापुर के विशेष भवन का दौरा करने के बाद ज्यादा चीनी दर्शक जरूर सिंगापुर जाना चाहेंगे। हमें आशा है कि दोनों देशों की जनता के बीच आवाजाही लगातार बढ़ेगी, और सहयोग व मैत्री और मज़बूत होगी।"

अच्छा दोस्तो, अभी आपने सुनी सिंगापुर में आयोजित शांगहाई विश्व मेले के प्रसारण कार्यक्रम के बारे में एक रिपोर्ट। कार्यक्रम सुनने के लिए आपका धन्यवाद। अब आज्ञा दें, नमस्कार।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040