तालियन के दौरे का आज हमारा अंतिम दिन था.आज ही तालियन की म्युनिसिपल कमेटी के पार्टी सचिव और ल्योनिंग प्रांत की पार्टी कमेटी के स्थाई सदस्य श्या त रन से संयुक्त साक्षात्कार हुआ.उन्होने विस्तार से हमारे प्रश्नों के उत्तर दिए.उन्होंने बताया कि चीन में सुधार और खुलेपन की नीतियां लागू होने के बाद 1985 में पहले शनचंग,फिर शांगहाई में फुतुंग
और 2000 के बाद पोहाई के पास आर्थिक क्षेत्र का विकास और फिर उत्तरपूर्व में तालियन में आर्थिक विकास के क्षेत्र की योजना लागू की गई.उन्होने बताया कि विश्व आर्थिक मंदी का प्रभाव तालियन पर भी पड़ा है किंतु तालियन अब उस से उबर रहा है.यहां पूंजी निवेश के वातावरण में,सरकार के प्रबंधन में,पर्यावरण के क्षेत्र में,साफ ऊर्जा के क्षेत्र में,पर्टयन के क्षेत्र में,जन-जीवन की सामाजिक सुरक्षा,स्वास्थ्य बीमा,बेराजगारी भत्ता,पेंशन ,शिक्षा और रोजगार और तालियन शहर को विश्व नक्शे पर प्रमुखता से लाने के लिए सरकार ने बहुत काम किए हैं,ग्रीष्म दावोस का 2007 के बाद दूसरी बार तालियन में आयोजन इन कदमों में से एक है.उन्हें विश्वास है कि लगभग एक हजार विश्व के आर्थिक समाज के प्रमुख व्यक्ति,साईंसदान,अर्थशास्त्री,युवा उद्योगपति,और अनेक देशों के नेता खुद यहां आ कर तालियन के विकास को देख सकेंगे और इस से तालियन को विदेशी पूंजी आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी.इस के बाद उन्होंने पर्यावरण संरक्षण,सोफ्टवेयर,सेवा एंव तकनीक उद्योग के विकास और उस के सामने खड़ी चुनौतियां और उन के समाधान के भावी कदमों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला.
यह इस दौरे का हमारा अंतिम साक्षात्कार था.चार दिन के इस दौरे में बहुत सी नई बातें देखने सुनने को मिलीं,कई नए अनुभव हुए.तालियन पहुंचने पर जिस तरह से हमारा स्वागत किया गया,स्थानीय सरकार और स्थानीय तालियन रेडियो के साथियों ने जिस तरह की सुविधाएं हमें दीं,वह निश्चित ही काबिले तारीफ है.तालियन में रहने के दौरान जहां पर भी हम गए हमारी सुरक्षा और हमारे दौरे को आसान बनाने के लिए रोजाना पुलिस की पाईलट कार ने हमारा नेतृत्व किया.हमें इस दौरे में हमें स्थानीय लोगों से भी बातचीत करने और उन के जीवन में सरकार की नीतियों का कितना असर हुआ है और उन के जीवन में कितना परिवर्तन आया है ,इसे जानने के भी मौके मिले.आमतौर पर लोग तालियन के विकास को देख कर खुश हैं,तालियन रेडियो में कार्यरत साथियों ने जिन्होंने हमारी मदद की उन के जीवन स्तर में जो बढ़ोतरी हुई है उसे देख कर भी अंदाज लगता है कि तालियन में हुए विकास का प्रभाव लोगों के जीवन को बेहतर बना रहा है.
तालियन एक सुंदर,साफ सुथरा, रहने के लिए बहुत अनुकूल मौसम वाला शहर है जो आर्थिक और औद्योगिक विकास की ओर तेजी से अग्रसर है,और सोफ्टवेयर ,सेवा व तकनीकी उद्योग के क्षेत्र में एक अंतर्राष्ट्रीय केंद्र और उत्तरपूर्वी चीन में सब से बड़ा बंदरगाह शहर बन कर उभर रहा है.