Web  hindi.cri.cn
चौथा दिन 6 सितम्बर
2009-09-07 16:17:43

जब से हम तालियन आए हैं,सूरज महाराज ने दर्शन नहीं दिए,हमेशा बदली छायी रहती है,और हल्की-हल्की ठंडक हवा में बनी रहती है.हल्की-हल्की बूंदाबांदी का मजा लेते सब से पहले हम लोग अगले हफ्ते शुरु होने वाले ग्रीष्म दावोस के सम्मेलन के स्थल पर गए और वहां दावोस सम्मेलन के लिए अंतिम तैयारियों का काम देखा,और कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों से बातचीत भी की.दावोस का ग्रीष्म सम्मेलन दो साल पहले 2007 में भी तालियन में ही हुआ था.इस साल इस में 80 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं,और 8 राजनीतिक नेता भी इस में उपस्थित होंगे.100 नए युवा प्रतिभाएं,वैज्ञानिक,और 200 ऐसी नई कंपनियां भी इस में भाग लेंगी जिन का सालाना व्यवसाय 100 मिलियन से पांच बिलियन अमेरीकी डालर तक है,इन में चीन की कुल 58 कंपनियां हैं जिन में 17 तालियन से ही हैं.दावोस के इस सम्मेलन में उद्योगपति,वैज्ञानिक,युवा प्रतिभाएं,अनुभवी नेता सब मिल जुल कर दुनिया की आर्थिक सेहत के बारे में विचार-विमर्श करेंगे और पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए,वैकल्पिक ऊर्जा की जरुरत और उसे पूरा करने के तरीकों पर भी इस सम्मेलन में खुल कर विचार-विमर्श होगा.देश-विदेश के लगभग 400 संवाददाता इस की रिपोर्टिंग करेंगे.निश्चित रुप से दावोस जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन चीन में बारबार होना यह साबित करता है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन की अपनी एक जिम्मेदार भागीदार देश के रुप में पहचान बन चुकी है.तालियन के उप मेयर ने हमें तालियन के विकास की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

दोपहर बाद हम तालियन का अब विश्वप्रसिद्द उच्च तकनीक औद्योगिक क्षेत्र देखने गए.यहां उच्च तकनीकी उद्योग के विकास के लिए तकनीकी सेवा उद्योग को प्राथमिकता देते हुए सोफ्टवेयर और सूचना सेवाओं,नेटवर्क,मल्टीमीडिया और औद्योगिक डिजाईन पर ध्यान केंदित किया जा रहा है.इस प्रकार यहां चार स्तंभ वाले उद्योग का विकास हो रहा है,1) सोफ्टवेयर और सूचना सेवाएं 2) बायो-फार्मेसुटिक्ल उद्योग 3) अत्याधुनिक उत्पादन निर्माण 4) इलैक्ट्रोनिक दृश्य-श्रव्य उत्पाद.यहां 500 ग्लोबल कंपनियों में से 52 ने निवेश किया है.सोफ्टवेयर और औद्योगिक सेवा उद्योग 30 किलोमीटर लंबे,और दक्षिण में 200 वर्ग किलोमीटर लंबी लुशुन रोड सोफ्टवेयर औद्योगिक पटटी में फैला हुआ है.और इस में सात सोफ्टवेयर पार्क हैं.पहला है तालियन सोफ्टवेयर पार्क जिस का निर्माण सन 1998 में शुरु हुआ और जो तीन वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है,और जिस में 1.45 मिलियन वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्माण हुआ है.400 कंपनियों ने यहां निवेश किया है जिन में से 30 ग्लोबल कंपनियां हैं.यहां 30,000 सूचना और उच्च तकनीक प्राप्त कर्मचारी काम करते हैं.और यहां सरकारी सहयोग से निजी व्यवसाय को तरजीह दी जाती है.उद्योग,शिक्षा और अनुसंधान के सहयोग से विशेष कर जापानी बाजार को सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. उत्तरपूर्वी एशिया में एक महत्वपूर्ण सूचना,तकनीक के आऊट सोर्स केंद्र के रुप में पहचान. इस के अलावा अन्य पार्क हैं,छीशियन लिंग आधुनिक सेवा उद्योग का केंद्रीय फंक्शनल एरिया,हखऊ अंतर्राष्ट्रीय सोफ्टवेयर पार्क,हुआंगनीछुआंग थियनती सोफ्टवेयर पार्क,लोंगथो अंतर्राष्ट्रीय सोफ्टवेयर पार्क,मल्टीमीडिया कारीडोर, और अंतिम है लिंगशुए सोफेटवेयर कमर्शियल एरिया.

सोफ्टवेयर पार्क के प्रेजीडेंट के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि इस समय वे जापान,कोरिया और चीनी बाजारों के लिए सूचना और तकनीकी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं,और जापानी,कोरिया और अंग्रेजी भाषा में भी 24 घंटे शिफ्ट में काम कर रहे काल सेंटर भी पार्क में हैं.थोड़े ही समय में सरकार की उदार नीतियों,पूंजी निवेश,निर्माण और एक खिड़की तले सारी सुविधाओं की नीति पर अमल करते हुए यह पार्क चीन में प्रथम और विश्व में पांचवें स्तर वाला पार्क बन चुका है.

भारत के बैंगलोर का जिक्र कई बार उन की बातचीत में हुआ.उन्होने बताया कि भारत का बैंगलोर सूचना एक तकनीकी क्षेत्र में इस समय विश्व में प्रथम स्थान पर है,और वे भी बैंगलोर के अनुभव से बहुत कुछ सीख रहे हैं और भारत के कई सोफ्टवेयर इंजिनियर इस समय यहां भी काम कर रहे हैं और उन से तालियन के सोफ्टवेयर उद्योग में काफी सहायता मिली है.इस के बाद हम सोफ्टवेयर उद्योग में कार्यरत एक अपेक्षाकृत नई कंपनी ब्रिटेन की बीटी कंपनी के कार्यालय में गए.उन के कार्यकारी अध्यक्ष ने बीटी कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीटी ने तालियन में अपना कार्यालय खोलने का फैसला इस लिए भी किया कि यहां सरकार की उदार नीतियां पूंजी निवेश के लिए बहुत आकर्षक हैं,और यहां का वातावरण काम करने के लिए बहुत उचित है,हांलाकि उन्होने बताया कि जहां तक सोफ्टवेयर बनाने का सवाल है उन की कंपनी अभी भी भारत पर 99 प्रतिशत निर्भर करती है और तालियन के इस दफ्तर में उन की टीम में पचास लोग हैं.यहां आने का एक अन्य मुख्य कारण उन्होने यह बताया कि उन की कंपनी के पास जापान,और कोरिया के प्रोजेक्ट हैं और जापानी और कोरिया भाषा में दक्षता हासिल लोग तालियन में बहुत आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं. जहां तक अंग्रेजी भाषा में दक्षता हासिल करने का सवाल है तो उन के अनुसार इस में अभी कुछ और वक्त लगेगा जब चीन में,तालियन में ऐसी अंग्रेजी जानने वाले उच्च तकनीकी कुशल कर्मियों की कमी पूरी होगी,जो अंग्रेजी बोलने वाले विभिन्न देशों के उच्चारण आसानी से समझ लेगें.

कुल मिला कर किसी भी उद्योग की तरक्की के लिए जिन लाजिस्टिक्स की जरुरत होती है,सरकारी सहायता,कुशल प्रोफेशनल कर्मी,भौतिक संसाधन,शैक्षिक वातावरण,पूंजी निवेश,अनुकूल राजनीतिक और आर्थिक वातावरण,सुरक्षा आदि,वे सब तालियन के सूचना और तकनीकी उद्योग के पास हैं. इसलिए इस में कोई शक नहीं कि तालियन जल्द ही विश्व में सूचना और तकनीकी उद्योग के क्षेत्र में एक बहुत आकर्षक गंतव्य बनेगा.

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040