Web  hindi.cri.cn
तीसरा दिन 5 सितम्बर
2009-09-06 15:33:16

तालयिन से बस से दो घंटे की दूरी पर है छांगसिन द्वीप समूह .आज सुबह सब से पहले हमारा पड़ाव यहीं पर था.छांगसिन पोर्ट दरअसल पांच छोटे-छोटे द्वीपों का समूह है,इन द्वीपों के नाम हैं-फंगमिन थो,चाओ थो,सी चुंग थो,लोओ थो और छांगसिन थो.यह द्वीप समूह केंद्रीय सरकार और राजकीय सरकार दोनों की मंजूरी और सहायता से पिछले दो तीन वर्ष से विकसित हो रहा है.सब से पहले इसे शिप बिल्डिंग यार्ड के रुप में विकसित करने की योजना है,बाद में धीरे-धीरे इसे एक बहुआयामी बदंरगाह के रुप में विकसित किया जाएगा.केंद्रीय और राज्य सरकार यहां विदेशी पूंजी निवेश का अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं.छांगसिन पोर्ट के जिम्मेदार व्यक्ति ने हमें यह सारी जानकारी दी और साथ ही हमें इस पोर्ट पर इस वक्त कार्यरत कोरिया की एक विश्व प्रसिद्द और दुनिया की तीसरी बड़ी शिप बिल्डिंग कंपनी एस टी एक्स के यार्ड पर ले गए जहां हम ने एस टी एक्स के जिम्मेदार व्यक्ति से बातचीत भी की और शिप बनने की प्रक्रिया भी देखी.एस टी एक्स का युरोप ,कोरिया के अलावा छांगसिन में यह तीसरा शिप बनाने का यार्ड है,सस्ती लेबर,अनुकूल मौसम,शिप बनाने का सारा सामान आसानी से तालियन में उपलब्ध,और स्थानीय एंव केंद्रीय सरकार की उदार नीतियां,और वन विंडो समाधान कुछ साफ कारण हैं कि एस टी एक्स ने शिप बनाने के लिए यह पोर्ट चुना है.एस टी एक्स कंपनी दुनिया में अपने तीनों शिप बनाने के यार्डों पर अलग अलग किस्म और क्षमता वाले शिप बनाती है इस पोर्ट पर यह कंपनी 12000 कर्मचारियों के साथ जिन में 500 कोरिया के हैं,मध्यम आकार और क्षमता वाले एक साल में 15 जहाज और 30 ईंजन बनाने की क्षमता रखती है.

दोपहर बाद हम लुशन के लिए रवाना हुए जो तालियन से लगभग एक घंटे की दूरी पर है.यहां पो हाए समुद्र और पीला समुद्र एक साथ मिलते है और दोनों का मिलन दोनों के अलग-अलग पानी के रंग और अलग-अलग लहरों के उतार-चढाव में साफ-साफ देखा जा सकता है.शाम हो चुकी थी और चूंकि सुबह से बदली छाई हुई थी,पो हाए और पीले समुद्र का मिलन उतना साफ दिखाई नहीं पड़ा फिर भी समुद्र में एक काली सी रेखा दोनों समुद्रों के बीच विभाजन करती जरुर दिखाई पड़ीं.

इस के बाद हम लुशुन की स्थानीय सरकार के नेता ने रात्रि भोज से पहले हमें लुशुन की विशेषताओं के बारे में बताया कि किस प्रकार पहले जापान और रुस के बीच हमेशा तालियन पोर्ट की तरह छीनी झपटी का मुद्दा बने रहने वाला पोर्ट जापान और रुस के बीच हुई लड़ाई का भी मूक दर्शक रहा है और अब लुशुन केंदीय और राजकीय सरकार की योजना के तहत उदार नीतियां अपना कर पूंजी निवेश का बेहतरीन वातावरण बना रहा है,और यह भी कि यह क्षेत्र प्रशांत महासागर का द्वार है,और संसाधन और बाकी सुविधाओं की दृष्टि से भी लुशुन अब बहुत आकर्षक है.इस की बदंरगाह का चार किलोमीटर तक विस्तार करने की योजना,और यहां एक युनिवर्सियी सिटी,चीनी वैज्ञानिक अकादमी की एक शाखा,आस्ट्रेलिया और न्युजीलैड द्वारा यहां पर्यटन के क्षेत्र में पूंजी निवेश और छह विभिन्न पार्कों के निर्माण की योजना के बारे में भी सरकार के जिम्मेदार अधिकारी ने मल्डीमीडिया के माध्यम से बताया.सब से रोचक बात यहां जो लगी वो यह कि जो सामग्री हमें लुशुन के बारे में दी गई,वह हर उस भाषा में थी जिस भाषा को हमारे दल के लोग समझते थे कोरियिन,जापानी,रुसी,चीनी और अंग्रेजी.

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040