Web  hindi.cri.cn
दूसरा दिन 4 सितम्बर
2009-09-05 15:19:54

तालियन किस तेजी से विकास कर रहा है और पिछले दस बीस साल में इस शहर ने एक सुनियोजित विकास की अपनी जो योजना बनाई है और जिस पर अमल करते हुए आज यह शहर चीन का एक ऐसा शहर बनने की ओर अग्रसर है,जो औद्योगिक क्षेत्र,पर्यटन,आयात-निर्यात,मुक्त व्यापार क्षेत्र, विदेशी निवेश में चीन में ,विशेष कर उत्तरपूर्वी चीन में एक आदर्श मिसाल बनेगा, इस का पता आज हमें तब लगा जब हम सुबह तालियन हार्बर के तायाओवान क्षेत्र में गए और वहां पोर्ट की सारी गतिविधियों को अपने सामने देखा और तालियन हार्बर के अधिकारी से बात की.उन्होंने विस्तार से हमें हार्बर पर काम करने वाले पोर्टरों की तनख्वाह से ले कर ,उन की रिहायश,उन्हें मिलने वाली बाकी सुविधाओं से ले कर पोर्ट से आने-जाने वाले कंटेनरों की आवाजाही और पोर्ट से संबंधित उन सभी छोटी से छोटी सूचनाओं के बारे में बताया जिन से हमारी तालिम भी हुई और हमें यह भी पता चला कि पोर्ट और बंदरगाह जैसी विशाल जगहों में भी सारा काम कितनी आसानी और आराम से हो सकता है यदि आप ने नीतियां सोच समझ कर बनाई हों,आप का उद्देश्य स्पष्ट हो और उसे पूरा करने के लिए आप में ईमानदारी,लगन और उत्साह हो.पिछले दस साल में तालियन पोर्ट एक ऐसी बदंरगाह के रुप में विकसित हो रहा है जो न केवल चीन बल्कि उत्तरपूर्वी एशिया,युरोप और यहां तक कि सारे विश्व के लिए एक औद्योगिक हब बन सकता है.चीन में आने वाला कच्चा माल,तेल लौह अयस्क अमूनन इसी पोर्ट पर आते हैं,पोर्ट पर रेल की सुविधा के कारण लौह अयस्क तुरंत रेल से फैक्टरियों की ओर रवाना हो जाता है और कच्चा तेल पोर्ट पर बनी पाईपों के ज़रिए पोर्ट पर बनी दो तेल रिफाइनरियों में शोधित हो कर फिर समुद्री रास्ते से दक्षिणी चीन और विदेशों के लिए रवाना हो जाता है.यहां से आने-जाने वाले कंटेनरों की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है.तालियन का यह पोर्ट आने वाले समय में यहां बढ़ने वाले आयात-निर्यात को संभाल सके,इसे ध्यान में रखते हुए यहां अभी विकास जारी है.

पोर्ट देखने के बाद हम तालियन के फ्री ट्रेड जोन गए जहां हम ने पहले हाल ही में शुरु हुई तालियन ईतू-जीफा कोल्ड लॉजिस्टिक कंपनी लिमिटिड की कार्यकारी अधिकारी से बातचीत की.उन्होंने हमें बताया कि उन की कपंनी बांडिड जोन में काम करती है,अर्थात उन के पास कोई भी कंपनी अपना माल स्टोर कर सकती है और जब चाहे उठा सकती है.उन्होंने बताया कि सारे चीन में और तालियन में भी ऐसी सुविधा का निर्माण पहली बार किया गया है.पहले कंपनियां अपना माल ,फल,मछली आदि कोरिया,या जापान के पोर्ट पर बनी ऐसी सुविधा का इस्तेमाल कर वहां रखते थे,अब यह सुविधा तालियन पोर्ट पर है और बाकी जगहों से सस्ती है.बांडिड जोन में देश की कस्टम फी नहीं लगती,जबतक कि आप अपना माल देश के अंदर ही न भेज रहे हों.

तालियन के फ्री ट्रेड जोन एरिया का निर्माण सन 1992 में हुआ था.दस साल की तैयारी और विकास के बाद यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार,बांडिड स्टोरेज,निर्यात प्रोसेसिंग और बांडि़ड प्रदर्शनी के लिए पूरी तरह से कार्य रहा है.और इस ने 2000 से अधिक कंपनियों को यहां निवेश करने के लिए आकर्षित किया है.41 देशों की 500 से अधिक कंपनियों ने यहां फ्री ट्रेड जोन एरिया में निवेश किया है,जिन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां भी हैं.इस के बाद हम तालियन विकास जोन में गए.तालियन विकास जोन एक औद्योगिक जोन के रुप में विकसित हो रहा है,जिस में पर्यावरण संरक्षण,साफ ऊर्जा,पवन ऊर्जा,और अनवरत संरक्षित विकास के मॉडल को विकास का आधार बनाया गया है.तालियन विकास जोन के कार्यकारी अधिकारी ने बातचीत में हमें बताया कि इस क्षेत्र में पहले उथला समुद्र और बहुत गरीब मछुआरों की बस्तियां थीं,मछुआरों को सरकार ने 200000 य्वान लाख प्रति मछुआरे के हिसाब से मुआवजा दिया है और उन के लिए अलग से सस्ते दामों वाले रिहायशी मकानों की व्यवस्था की है,और उथले समुद्र को मिटटी से भर कर जमीन बनाने का काम अभी भी जारी है,बाद में हम लोग समुद्र से बनती जमीन देखने भी गए.यह योजना काफी बड़ी है लेकिन विकास क्षेत्र के उन अधिकारी के अनुसार यहां जमीन का अभाव इसी तरह से पूरा किया जा सकता है .इस के साथ ही हम ने तालियन की फ्री ट्रेड जोन ओटोमोबाएल इंडस्ट्री भी देखी तालियन का ओटो टर्मिनल अंतर्राष्ट्रीय स्तर का चीन में सब से बड़ा ओटो टर्मिनल है टर्मिलन में एक बर्थ 50 हजार टन की क्षमता वाली है और एक 10 हजार टन की क्षमता वाली .योजना के अनुसार गाड़ियों को संभालने की सालना क्षमता यहां 10 लाख गाड़ियों तक हो जाएगी.

इस के बाद हम लोगों को इंटेल की अभी निर्माणाधीन उस कंपनी में जाने का मौका मिला जिस के निर्माण पर इंटेल ने 50 करोड़ अमरीकी डालर का खर्चा किया है,अगले साल से इस में इंटेल चिप का निर्माण शुरु करेगी.

इस के बाद हम गोल्डन पेबल बीच गए,जहां हम ने गोल्फ कोर्स,बीच और सुंदर पार्क का आन्नद उठाया.आज का दिन काफी व्यस्त रहा और तालियन के बारे में हमें बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिली.

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040