वर्ष 2006 की 25 जनवरी को विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष क्रॉस श्वाबू ने विश्व आर्थिक मंच के पेइचिंग में कार्यालय की स्थापना करने पर मंजूरी दी, जिस का मकसद है विश्व में विकसित कंपनियों के एक केंद्र की स्थापना की जाए । सर्दियों में होने वाला दावोस मंच विश्व की 500 शक्तिशाली कारोबारों तथा विभिन्न देशों व क्षेत्रों की सरकारों के बीच वार्तालाप है, जबकि चीन में गर्मियों में होने वाला दावोस मंच विश्व के नम्बर 501 से नम्बर 1000 तक शक्तिशाली कारोबारों के बीच वार्तालाप है। वर्ष 2006 के जून माह में विश्व आर्थिक मंच ने पेइचिंग में औपचारिक रुप से कार्यालय की स्थापना की। वर्ष 2007 में अच्छा वातावारण एवं अनेक शक्तिशाली कारोबार होने से तालियन ने चीन के थ्यन चिन व छिंग ताओ को पराजित करके प्रथम गर्मियों के दावोस मंच का स्थल बनने का गौरव हासिल किया। इस के बाद, हर वर्ष की गर्मियों में तालियन में एक बार दावोस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 10 से 12 सितम्बर तक, तालियन में गर्मियों के दावोस मंच का आयोजन किया जाएगा।