दावोस विश्व आर्थिक मंच स्वीज़ के जैनेवा विश्वविद्यालय के वाणिज्य अकादमी के एक प्रोफेसर क्रॉस श्वाबू द्वारा गठित एक गैरसरकारी संगठन है, जिस का मुख्यालय जैनेवा में है। दावोस की प्रमुख गतिविधियां स्वीज़ के सुन्दर पहाड़ी क्षेत्र दावोस में शुरु हुई। दावोस में केवल 12 हजार नागरिक हैं। पहले वह एक छोटा कस्बा था, लेकिन, अब विश्व आर्थिक मंच के यहां आयोजन होने से मशहूर हो गया है।
वर्ष 1971 में श्री श्वाबू ने स्वीज़ के दावोस में कारोबारों के एक मंच का आयोजन किया। हालांकि यह मंच एक गैरसरकारी संगठन है, फिर भी अब इस के 1000 से ज्यादा सदस्य हैं, जो विश्व के जाने माने कारोबार हैं।विश्व के राजनीतिज्ञ, कारोबार जगत के उद्योगपति एवं विद्वान यहां इकट्ठे हो कर विश्व की आर्थिक समस्या पर विचार-विमर्श करते हैं। लोग दावोस मंच को आर्थिक संयुक्त राष्ट्र संघ कहते हैं। दावोस भी इस से मशहूर हो गया है।
दावोस मंच हर वर्ष सर्दियों के मौसम में आयोजित होता है।