Web  hindi.cri.cn
आठवां दिन 18 अगस्त
2009-08-19 17:42:55
आज का दिन आराम का दिन था,शरीर के थके मांदे अंगों को आराम दे कर उन्हें अगले सफर के लिए तैयार करने का.क्योंकि कल फिर दिन भर का बस से सफर है,और अगले हफ्ते आराम का समय कम ही मिलेगा.लेकिन कुछ साथियों के लिए आज का दिन बीमारी,और तीमारदारी का दिन बन गया.कल से केवल मैं अकेला जुकाम के काबू में था,और इसीलिए आज दोहपर के खाने की छुटटी भी की. बाकी लोग गए और अपनी ओर से साधारण खाना खा कर लौट आए, लेकिन जो नूडल उन्होंने खाए,उस से दो साथियों के पेट में मरोड़ उठने लगे और एक को तो अस्पताल जाना पड़ा.शुक्र है कि रात तक वे ठीक हो गए.

दोपहर बाद हम युन्नान रेडियो स्टेशन देखने गए.इतनी सफाई और हर चीज,करीने से,हर कमरा और कमरे में रखा फर्नीचर ऐसा लगा जैसे अभी-अभी सब वहां ला कर रखा गया हो..बाद में रेडियो स्टेशन के निदेशक हमें दूसरी मंजिल पर ले गए और अभी निर्माणाधीन चीन का रेडियो का सब से बड़ा संग्रहालय दिखाया.इस संग्रहालय में रेडियो से संबंधित जानकारी,रेडियो के अब तक जितने भी मॉडल आए हैं,उन के नमूने,और रेडियो से संबंधित हर वो जानकारी जिसे जान कर आप रेडियो का इतिहास,विकास और उस से जुड़े बाकी मुद्दों को समझ सकते हैं.उन्होंने बताया कि इस संग्रहालय का काम दो साल पहले शुरु हुआ था और सरकार की मदद से यह काम आगे बढ़ रहा है और दो साल बाद इस निर्माण पूरा हो जाएगा.रेडियो के 70,80 साल पुराने मॉडल देख कर पता लगा तब कैसे-कैसे रेडियो हुआ करते थे.जन क्रांति के दौरान,माओत्स तुंग ने जिस रेडियो का इस्तेमाल किया था,उसे गांव के उसी परिवेश में यहां रखा गया है.संग्रहालय पूरा होने के बाद आम लोग ,विशेष कर बच्चों के लिए यह बहुत ही शिक्षाप्रद होगा.

कई दिनों के बाद खाने का कुछ स्वाद बदला ,शाम को खुनमिंग अपने पूरे यौवन पर था.सारे युवा सड़कों पर सुहावने मौसम का लुफ्त उठाते घूम रहे थे.अब मालूम हुआ क्यों खुनमिंग के मौसम को वसंत का मौसम कहा जाता है

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040