वनिता:श्रोता दोस्तो, एशियाड के दौरान हम प्रतिदिन कुछ मिनटों का कार्यक्रम पेश करेंगे, ताज़ा खबरों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी चर्चा करेंगे। इस काम के लिए हमारी संवाददाता चंद्रिमा आजकल क्वांगचो में ही है। वे आपको क्वांगचो एशियाड के बारे में खबरे देती रहेंगी। आप अपने विचार, राय हमें पत्र, इ-मेल या फोन पर बता सकते हैं। इस के अलावा हमारी बेवसाइट पर क्वांगचो एशियाड के बारे में विशेष रिपोर्टिंग भी है, जिसमें लेख, खबर व चित्रों से आपको रोज के खेल के बारे में सूचना मिलती रहेगी । आशा है आप को इस ओर ध्यान देंगे।
राकेश:दोस्तो, अब सुनिए अगला गीत, यह फिल्म चांदनी से है।
वनिता:चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।
राकेशः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।
पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।
वनिता:और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।
राकेशः यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।
वनिताः दोस्तो, अब सुनिए यह गीत।
राकेशः दोस्तो, भारत और अमरीका विश्व के दो सब से बड़े फिल्म उद्योगों के अधिकारियों ने बुधवार को आपस में सहयोग मजबूत करने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। लॉस एंजेल्स शहर और भारतीय फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व कर रहे फिल्म और टेलीविजन गिल्ड ऑफ इंडिया और फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया दोनों देशों के फिल्म समुदायों में मोशन पिक्चर बनाने,उस का विकास करने, वितरण. तकनालॉजी,कन्टेंट सुरक्षा और वाणिज्यिक सहयोग के मुद्दों पर सहमत हुए । मोशन पिक्चर एशोसियशन ऑफ अमेरीका के अनुसार हॉलीवुड और भारतीय फिल्म उद्योग के बीच आर्थिक विकास और सहयोग के क्षेत्र में य़ह दूसरा बड़ा कदम है,मार्च में दोनों उद्योगों ने मुंबई में कॉपी राईट की चोरी की रोकथाम के लिए भारत में बॉलीवुड-हॉलीवुड कन्टेंट सुरक्षा गठबंधन अभियान चला कर इस दिशा में पहला कदम उठाया था।
वनिताः आशा है यह कदम उठाने के बाद और ज्यादा श्रेष्ठ फिल्में बनाई जाएगी। दोस्तो, कार्यक्रम के अंत में सुनिए यह गीत ।
वनिताः अच्छा, दोस्तो, इस गीत के साथ ही हमारा आज का यह कार्यक्रम समाप्त होता है। आशा है आप को यह कार्यक्रम पसंद आएगा। अगली बार फिर मिलेंगे। तब तक के लिए आज्ञा दीजिए। नमस्कार।
राकेशः नमस्कार।