वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।
राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए फिल्म अभी न जाओ छोड़ कर का यह गीत। इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने फैजपुर महाराष्ट्र से, टी.आर.लोधी. उमेश, कोमल, माधुरी, मोहम्मद खालिद और सुनिल दापोर्कर।
वनिता:श्रोताओं, आम तौर पर हर साल जुलाई में चीन के स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो जाती हैं। और बच्चे अपने-अपने घरों में गर्मियों की छुट्टियां बिताते हैं। उन के लिए यह सबसे अच्छा समय है, क्योंकि छुट्टियों में उन्हें आराम करने और मौजमस्ती करने का खूब वक्त मिलता है। मां-बाप के साथ वे बाहर घूमने जा सकते हैं और दोस्तों के साथ खेल सकते हैं।
राकेश: और इस साल अधिकांश बच्चों की योजना गर्मी की छुट्टियों में अपने अपने मां बाप के साथ शांगहाई विश्व मेले की यात्रा करने की है। शांगहाई विश्व मेले की आयोजन कमेटी से मिली खबर के अनुसार जुलाई से विश्व मेले के पर्यटकों में एक परिवार के सभी सदस्यों द्वारा एक साथ विश्व मेले की यात्रा करने की स्थिति पहले से ज्यादा है।
वनिता:दोस्तो, अब आप के लिए पेश है नूर जहां की आवाज़ में एक ग़ज़ल
राकेश:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है जिसे भेजा है बिहार के कहकशां रेडियो लिस्नर्स क्लब के श्रोता हाशिम आजाद. आसिफ खान, दुर्गेश दिवाना, पिन्टू यादव व बाबु साजिद ने। इन्होंने लिखा है मैं आप की पसन्द कार्यक्रम को हर सप्ताह नियमित सुनता हूं। यह कार्यक्रम मुझे काफी पसन्द है। इस के अंतर्गत प्रसारित नए व पुराने गीत बुहत अच्छे होते है। इस कार्यक्रम की प्रस्तुति भी बहुत अच्छी है, जो हमें बहुत ही पसन्द है।
वनिता:बिहार के कहकशां रेडियो लिस्नर्स क्लब के सभी श्रोताओं का , कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए बहुत धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारा कार्यक्रम पसंद आता है। आजकल अनेक श्रोताओं ने हमें पत्र भेजे हैं और कहा कि वे हर हफ्ते हमारे कार्यक्रम ध्यान से सुनते हैं। आशा है कि आप हमें इसी तरह पत्र लिखकर अपने-अपने सुझाव, राय पेश करेंगे, अगर आप के पास कोई सवाल है, तो सवाल पूछ सकते हैं। हमारा यह कार्यक्रम आप के लिए एक मंच है, सब श्रोता इस मंच के जरिए चीन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
राकेशः चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।
वनिताः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।
पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।
राकेशः और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021 यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।