Web  hindi.cri.cn
फिल्म अशोका का गीत
2010-07-28 10:32:43

वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए फिल्म अशोका का यह गीत। इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने शिवाजी चौक, कटनी से अनिल ताम्रकार, अमर ताम्रकार, संतोश शर्मा, रज्जन रजक, राजू ताम्रकार, दिलीप वर्मा, रविकांत नामदेव।

वनिता:श्रोताओं, भारत स्थित चीनी दूतावास ने 15 जून की शाम को चीन की यात्रा पर जाने वाले चोथे भारतीय युवा दल को बिदा करने के लिए गतिविधि आयोजित की। चीन व भारत के बीच सांस्कृतिक आवाजाही का इतिहास कई हजार साल पुराना है। इस साल भारत व चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है, दोनों देश एक दूसरे के देश में सिलसिलेवार सांस्कृतिक कार्यवाहियों का आयोजन कर रहे हैं।

राकेश:हां। पता चला है कि इस साल चीन की यात्रा पर जाने वाले चौथे भारतीय युवा दल के सदस्य शांगहाई विश्व मेला और अन्य क्षेत्रों में जाएंगे। वे चीन के आर्थिक विकास का निरीक्षण करेंगे और विश्व मेले के आयोजन की सफलता के अनुभव से सीखेंगे। आशा है इस तरह की कार्यवाही से चीन भारत के युवाओं के बीच आपसी समझ मजबूत होगी।

वनिता:हां, जरूर। 2007 में मैंने एक संवाददाता के रूप में चीन की यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय युवा दल के साथ शांगहाई, खुनमिंग आदि शहर की यात्रा की थी। उस समय मैंने युवा दल के सदस्यों के साथ इन्टरव्यू किया और उन लोगों की कहानियां सुनीं। भारतीय युवा दल के सदस्य विभिन्न जगतों में सफलता पाने वाले व बड़ा योगदान देने वाले लोग हैं। मैंने पहले युवा दल के अनेक सदस्यों को दोस्त बनाया।

राकेश:मेरे विचार में दोनों देशों के युवाओं के बीच मैत्री को आगे बढाने के लिए यह एक बेहतर तरीका है। तो, दोस्तो, आएं, कार्यक्रम का दूसरा गीत सुनें, यह फिल्म कभी अलविदा न कहना का गीत है।

वनिता:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है जिसे भेजा है मध्य प्रदेश के मालवा रेडियो श्रोता संघ के श्रोता बलवन्त कुमार वर्मा, राजुबाई, माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहूल ज्योति अतुल ने। इन्होंने लिखा है सी.आर.आई को नमस्कार। आपकी पसंद कार्यक्रम हमारा बेहद पसंदीदा कार्यक्रम है, इसे हम कभी मिस नहीं करते हैं। हम तो सी.आर.आई के दीवाने हैं और यह दीवानगी कभी कम नहीं हो सकती है। आगरा में स्थित ताजमहल प्यार की अटूट निशानी है, इसके छाया चित्र को श्रोता वाटिका में सी.आर.आई के हिन्दी विभाग ने जो स्थान दिया है जो सी.आर.आई के भारत से प्रेम व मित्रता की सच्ची निशानी को दर्शाता है। सी.आर.आई के हिन्दी भाषा के सभी कार्यक्रम आकर्षक लगते है और यही आकर्षण भारतीय श्रोताओं को सी.आर.आई की ओर आकर्षित कर रहे हैं। यह आकर्षण, यह प्रेम. यह मित्रता अमर रहे।

राकेश:मालवा रेडियो श्रोता संघ के श्रोता बलवन्त कुमार वर्मा, राजुबाई, माया वर्मा, शोभा वर्मा, राहूल ज्योति अतुल जी, कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए आप का बहुत धन्यवाद। हमें खुशी है कि आप को हमारा कार्यक्रम पसंद आता है। भविष्य में हम और अनेक नए व अच्छे कार्यक्रम पेश करेंगे।

वनिताः तो, दोस्तो, अब सुनिए आज के कार्यक्रम का तीसरा गीत, यह फिल्म वीग ज़ारा का गीत है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040