Web  hindi.cri.cn
फिल्म गज़नी का गीत
2010-06-09 14:21:04
वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए फिल्म गज़नी का यह गीत ।

वनिता:श्रोताओं, पहली मई को 2010 शांगहाई विश्व मेला उद्घाटित हो गया , वर्तमान विश्व मेले का मुख्य विषय हैः सुन्दर शहर, सुन्दर जीवन। और यह प्रथम बार है कि विश्व मेला किसी एक विकासमान देश में आयोजित हुआ है। दोस्तो, क्या आप को मालूम है कि वर्तमान विश्व मेले में 246 देश व अंतरराष्ट्रीय संगठन भाग ले रहे हैं और अनुमान है कि दुनिया के 7 करोड़ पर्यटक 31 अक्तूबर तक चलने वाले इस विश्व मेले को देखेंगे।

राकेश:विश्व मेले के उद्धाटन के साथ ही छह महीने तक चलने वाली सांस्कृतिक प्रदर्शनी भी शुरू हुई हैं, अनेक पेशावर थियेटर, सड़क प्रदर्शनी क्षेत्र भी स्थापित किए गए हैं, जहां सुबह साढ़े 9 से रात के 10 बजे तक रंग बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं। दोस्तो, अगर आप शांगहाई विश्व मेले में रुचि ले रहे हैं तो कृप्या हमारे कार्यक्रम पर ध्यान देंगे। हम प्रसारण व वेइबसाइट पर शांगहाई विश्व मेले के बारे में विशेष कार्यक्रम पेश कर रहे हैं। 1 मई से 31 अक्तूबर तक रोज आप तक शांगहाई विश्व मेले के बारे में समाचार भी पहुंचाए जा रहे हैं।

वनिता:तो, श्रोताओं, अब हमारे आज के कार्यक्रम का दूसरा गीत सुनें,यह गीत है एक लोकप्रिय पंजाबी फिल्म नानक नाम जहाज है से। इस के बाद हम आगे आपको विश्व मेले के बारे में सूचना देंगे।

राकेश:दोस्तो, वर्तमान विश्व मेला 35 लाख विदेशी यात्रियों को आकर्षित करेगा। विदेशी यात्रियों को विश्व मेला पार्क में सैकड़ों शानदार प्रदर्शनी भवन जिनमें चीनी भवन, उन के अपने देश का भवन और यूरोप व अमेरिका के भवन सबसे आकर्षक लग रहे हैं। पार्क में हर दिन लगभग सौ सांस्कृतिक कार्यक्रम और 5 घंटे की झांकियों वाली परेड प्रस्तुत की जाती है। 5 मई को शांगहाई विश्व मेले का प्रथम राष्ट्र हॉल दिवस अल्बानियाई राष्ट्र हॉल दिवस उद्घाटित हुआ। शांगहाई विश्व मेले के आगामी 6 महीनों में क्रमशः सौ राष्ट्र हॉल दिवस की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

वनिता:राष्ट्र हॉल दिवस में हर देश अपने यहां की विशेष संस्कृति व सभ्यता का प्रदर्शन करेगा। और आम तौर पर राष्ट्र हॉल दिवस में सबसे अच्छी सांस्कृतिक प्रर्दशनी दिखाई जाती है और अनेक यात्री राष्ट्र हॉल दिवस में रुचि ले रहे हैं। और भारत ने भी इस बार के विश्व मेले में भाग लिया है। भारत का राष्ट्रीय हॉल दिवस अगस्त में होगा। हमारे प्रसारण और वेबसाइट पर इस की रिपोर्टिंग की जाएगी।

राकेश:तो, दोस्तो, अब हमारे कार्यक्रम का तीसरा गीत सुनें, यह गीत है फिल्म फना से है। इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने जुगसलाई टाटानगर से इन्द्रपाल सिंह भाटिया, इन्द्रजीत कौर भाटिया. साबो भाटिया, सिमरन भाटिया, सोनल भाटिया और मनजीत भाटिया।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040