Web  hindi.cri.cn
यह दिल है फिल्म का गीत
2010-05-12 10:35:43

वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए यह दिल है फिल्म से यह गीत।

 

वनिता:श्रोताओं, बेजिंग में हालांकि अभी वसंत का मौसम है लेकिन सर्दी जाने का नाम ही नहीं ले रही है और बारिश और ठंड अभी भी लोगों को गर्म कपड़े नहीं सहेजने दे रही है,और सुना है कि भारत के कई शहरों में गर्मी ने अभी से अपना डेरा जमा लिया है।

राकेश:विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम परिवर्तन के कारण ही यह सब उथल-पुथल मची हुई है और मौसम बेकाबू है.ऐसी स्थिति पिछले कई सालों से देखने में आ रही है

वनिताः इसलिए विशेषज्ञ मौसम परिवर्तन को बेकाबू होने से रोकने के लिए देशों से कदम उठाने का आग्रह भी कर रहे हैं.लेकिन कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि मौसम परिवर्तन एक स्वभाविक प्रकिया है और मनुष्य न तो इस के लिए जिम्मेवार है और न ही मनुष्य इसे बदलने में कोई बड़ी भूमिका निभा सकता है.

राकेश मौसम की इस उथल-पुथल का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है,इसलिए दोस्तो, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कार्यक्रम के अगले गीत सूनें । इस गीत को सुनना चाहा है हमारे इन श्रोताओं ने, मालवा रेडियो श्रोता संघ प्रमिलागंज आलोट,जिला रतलाम म.प्र से बलवंत कुमार वर्मा, राजुबाई, मायावर्मा,शोभा वर्मा, राहुल, ज्योति, शांतिलाल, पोरवाल।

वनिता:यह गीत मुझे पसंद है। दोस्तो, आजकल चीन के च च्यांग प्रांत का टेलीविजन स्टेशन वधू शीर्षक भारतीय टी.वी सोप आपेरा प्रस्तुत कर रहा है। मैं आजकल इसे देखती हूं। यह भारतीय मशहूर टेलीविजन स्टेशन जी.टी.बी का नया टी.वी सोप आपेरा है और यह एक बिटिया नामक लड़की की कहानी है।अनेक चीनी लोगों को भारतीय टी.वी सोप आपेरा कार्यक्रम पसंद हैं। क्योंकि इन से उन्हें भारतीय समाज के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है । मुझे लगता है कि भारतीय टीवी कार्यक्रमों में काम करने वाली लड़कियां बहुत सुंदर हैं। चीनी लोगों को ये लड़कियां बहुत पसंद हैं।

राकेश:दोस्तों,चीनी लड़कियां भी बहुत सुंदर होती हैं ,मुझे पता नहीं कि भारत में टी.वी पर चीनी कार्यक्रमों का प्र्सारण होता है या नहीं,यदि नहीं होता तो इन्टरनेट पर आप चीनी टी वी की वेबसाईट पर कुछ कार्यक्रम देख सकते हैं। इस साल चीन के बहुत से शहरों में भारतीय कार्यक्रमों का प्रदर्शन होगा,संभव है भारत में भी चीनी कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएं..

वनिता:हां। विशेषकर इस साल चीन भारत के बीच राजनयिक संबंध की स्थापनाकी 60वीं वर्षगांठ है, इस अवसर पर दोनों देश सिलसिलेवार गतिविधियों का आयोजिन करेंगे। आशा है कि इन गतिविधियों में भाग लेने के बाद दोनों देशों की जनता के बीच मैत्री आगे बढेगी।

राकेश:अच्छा, दोस्तो, अब कार्यक्रम का तीसरा गीत सुनें।

वनिताः चाइना रेडियो इंटरनेशनल से आप सुन रहे हैं हिन्दी फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम आप की पसंद। यदि आप भी कोई गीत सुनना चाहते हैं, तो हमें पत्र लिखकर या ई-मेल से अपनी फरमाइश भेज सकते हैं।

राकेशः पत्र लिखने और ई-मेल के हमारे पते इस प्रकार हैं, पी. ओ. बॉक्स न 4216, सी. आर. आई.-7, पेइचिंग, चीन, 100040। आप हमें नई दिल्ली के पते पर भी पत्र लिख सकते हैं, नोट कीजिए, नई दिल्ली में हमारे दो पते हैं।

पहला पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पहली मंजिल, ए ब्लॉक छ बटा चार, वसंत विहार, नई दिल्ली, पोस्ट-110057।

वनिताः और दूसरा पता है चीनी दूतावास, हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पचास डी, शांति पथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली, पोस्ट-110021।

राकेशः यदि आप के पास इंटरनेट की सुविधा है तो आप हमारी वेबसाईट अवश्य देखें hindi.cri.cn। हमारा ई-मेल का पता हैः hindi@cri.com.cn । हमें आप के पत्रों का इंतजार रहेगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040