Web  hindi.cri.cn
फिल्म बहारें फिर भी आएंगी का गीत
2010-04-28 17:14:17

वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनिए 1966 में बनी फिल्म बहारें फिर भी आएंगी का यह गीत जिसे गाया है आशा भौंसले ने, और लिखा है एस एच बिहारी ने और संगीत दिया है ओ पी नैय्यर ने।

वनिता:श्रोताओं .बेजिंग में अभी वसंत का मौसम है लेकिन चीन के युन्नान में सूखा पड़ रहा है और लगभग सभी जलाशय सूख गए हैं और लोगों को पानी की काफी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है,दूसरी ओर मैंने खबरों में देखा कि भारत के कई इलाकों में आजकल तेज़ गर्मी पड़ रही है। वहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अब तक लू की चपेट में आने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इन दिनों उड़ीसा में तापमान काफी बढ़ गया है। 29 मार्च को कम से कम 7 शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था।

राकेश:लोगों का कहना है कि मौसम की यह आंख मिचौली का कारण जलवायु परिवर्तन है.इसी कारण इस साल मार्च से ही भारत में गर्मी का मौसम शुरु हो गया है। शुष्क जलवायु व कम बारिश की वजह से इस साल मार्च में भारत के कई इलाकों का तापमान पिछले वर्षों की इसी अवधि की तुलना में 6 से 10 तक डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है। भारतीय मौसम विभाग ने 28 मार्च को कहा कि पिछले सप्ताह से भारत के 10 से ज्यादा राज्य लू की चपट में हैं। 24 मार्च को पश्चिम भारत के मध्य गुजरात के राजकोट शहर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

वनिताः मौसम पर तो हमारा अधिकार नहीं है लेकिन मौसम की गरमी को भुला कर आप इस गीत का आनन्द उठाइए।

राकेश:यह गीत था फिल्म हनीमून ट्रैवल से और इसे सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने मस्जिद रोड़,कोआथ बिहार से मों अली बदर,तलत परवीन,फरहत परवीन,हिना परवीन, सदफ, रुबी और जूबी।

वनिता:दोस्तो, क्या आप शांगहाई एक्सपो में रुचि ले रहे हैं,वहां भारत का जो प्रदर्शनी हाल बना है.क्या उस के बारे में आप जानते हैं..यदि नहीं जानते तो चलिए हम आप को बताते हैं.भारत का जो प्रदर्शनी हाल बना है उस की कई विशेषताएं हैं,एक तो यह कि वही सारा का सारा बांस से बनाया गया है,और यह एक हांसी में जो बौद्ध धर्म का स्तूप है,उसी आकार का डोम है.इस में भारत की सभ्यता और संस्कृति के विकास की झलक दिखाई जाएगी.आप यह भी जानते होंगे कि लगभग सभी धर्मों में जो पूजा स्थल हैं,मस्जिद,गिरजा,मंदिर...सभी में स्तूप का इस्तेमाल होता है,इस तरह भारत का यह प्रदर्शनी हाल भारत में पाई जाने वाली विविधता का भी एक प्रतीक है.

राकेशः कार्यक्रम का अगला गीत है सन 1958 में बनी फिल्म सोने की चिड़िया से.जिसे गाया है तलत महमूद और आशा ने.लिखा है साहिर ने और संगीत दिया है ओ पी नैय्यर ने।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040