Web  hindi.cri.cn
आ तैयार हो जा
2010-02-10 09:10:44
 वनिता:यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेश:राकेश का भी सभी श्रोताओं को प्यार भरा नमस्कार।

वनिता:दोस्तो, चीनी पंचांग के अनुसार, इस वर्ष की 14 फ़रवरी को चीन का परम्परागत वसंत त्योहार मनाया जाएगा । चीनी लोगों के लिए वसंत त्योहार साल का सब से महत्वपूर्ण उत्सव होता है। लगभग 15 दिनों तक इस त्योहार की खुशियां मनायी जाती हैं। इस दौरान रंग-बिरंगी गतिविधियां होती हैं। अनेक प्राचीन गतिविधियां वसंत त्योहार के जरिए आज तक सुरक्षित हैं।

राकेश:हां। चीनी लोगों के लिए वसंत त्योहार बहुत महत्वपूर्ण है। और इस बार इस दिन एक पश्चिमी त्योहार भी है,वेलंटाईनज़ डे.और चीनी युवा इस त्योहार को बड़े जोर-शोर से मनाने लगे हैं।

वनिता:इस त्योहार को चीनी में छिंगरनचे कहा जाता है। वास्तव में युवा इस त्योहार के दिन अपनी लड़की दोस्त और लड़के दोस्त के प्रति अपना प्रेम प्रकट करते हैं।और इस दिन गुलाब के फूलों की बिक्री बहुत बढ़ जाती है।

राकेश:कई बार तो यह भी देखने में आया है कि यदि कोई प्रेमी इस दिन अपनी प्रेमिका को गुलाब का फूल देना भूल जाए तो उसे पछताना पड़ सकता है।

वनिता:तो आप भी याद रखें,यदि आप की कोई प्रेमिका है तो इस दिन उसे गुलाब का फूल देना न भूलें वरना पछताना पड़ सकता है। तो श्रोता दोस्तों, आएं अब कार्यक्रम की शुरुआत करें आप के लिए फिल्म अशोका के इस प्रेम गीत से ।

 आ तैयार हो जा

वनिता:यह गीत मुझे पसंद है। आशा है आप को भी पसंद आएगा।

राकेश:इस गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने गणेशपुर,गंज डुंडवारा, यू.पी से एम फारुक शेख,शेख शमा परवीन,भुवन प्रकाश,सरिता गौतम,सायमा फारुक,सर फराज शेख और बेबी मुस्कान।

वनिता:दोस्तो, जैसाकि आप को मालूम ही है कि चीन में वसंतोत्सव 15 दिनों तक मनाया जाता है। 15वां दिन पूर्णिमा का दिन होता है। चीनी कैलेंडर के अनुसार यह नए साल की प्रथम पूर्णिमा होती है । चीनी कैलेंडर के पहले मास का पंद्रहवाँ दिन चीन का युअन-श्याओ दिवस और दिवाली दिवस भी होता है। इस दिन परिवार के साथ युअन-श्याओ खाया जाता है। यह मान्यता है कि ऐसा करने से नये साल में परिवार के सब लोग स्वस्थ व सुखी रहते हैं। यह पूर्णिमा की रात चीनी लोगों के लिए विशेष महत्व की होती है।

राकेश:यह भी मान्यता है कि यह रात परिवार के सदस्यों को एक साथ बितानी चाहिए। हर साल शरद ऋतु में आऩे वाली मध्य शरदोत्सव की रात भी पूर्णिमा की रात होती है। "य्वुआन श्याओ उत्सव" की पूर्णिमा बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस उत्सव पर हर परिवार में य्वुआन श्याओ नामक पकवान बनाया जाता है। यह लसदार चावल से बना हुआ एक पकवान होता है। य्वान श्याओ का मतलब है परिवार की एकता व सुखी जीवन। मैं ने कई साल पेइचिंग में चीन का वसंत त्योहार मनाया है, यह त्योहार मुझे बहुत पसंद है और बहुत दिलचस्प भी है।

वनिता:तो, दोस्तो, अब आज के कार्यक्रम का दूसरा गीत सुनें, यह फिल्म बनारस का गीत है, जिस का शीर्षक है बिना सांस के।

बिना सांस के

राकेश:इस गीत को सुनना चाहा था हमारे इन श्रोताओं ने बड़ोदा मकरपुरा से अशोक लाधे,संगीता लाधे, कोमल,शीतल,सागर,मनोज और समस्त लाधे परिवार।

वनिता:दोस्तो, मेरे पास एक पत्र है, यह पत्र भेजा है बिहार राज्य के आजाद रेडियो क्लब से इजराइल कस्तुरी, मिकाइल अंसारी और इसराइल अंसारी ने।

राकेश:इन्होंने लिखा है कि आपकी पसंद कार्यक्रम सुनकर बहुत मजा आता है। यह कार्यक्रम दिमाग के लिए टॉनिक का काम करता है। मनोरंजन के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय यह कार्यक्रम हम लोगों की सोच के बिल्कुल अनुरुप है। इस कार्यक्रम को हमारा क्लब भारत चीन दोस्ती का एक आयाम बनाना चाहता है। अत:आप लोगों से अनुरोध है कि आपकी पसंद कार्यक्रम का शुभारंभ अथवा कार्यक्रम का अंतिम गीत चीनी भाषा का ही बजाएं ताकि एक अलग अंदाज बने ।

वनिता:इजराइल कस्तुरी, मिकाइल अंसारी और इसराइल अंसारी जी, कार्यक्रम पसंद करने और हमें पत्र लिखने के लिए आप का बहुत धन्यवाद। हम आप लोगों के सुझाव पर ज़रुर ध्यान देंगे।लेकिन आपको शायद मालूम हो कि चीनी गीत संगीत पर आधारित एक कार्यक्रम हिंदी में हम अलग से प्रस्तुत करते हैं।

राकेश:दोस्तो, अब कार्यक्रम का तीसरा गीत सुनें, यह फिल्म द्रोण का गीत है।

खुशी

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040