Web  hindi.cri.cn
सी आर आई हिन्दी प्रसारण पर विभिन्न श्रोताओं की राय
2009-11-10 14:59:28

अरवाल बिहार के मोहम्मद आसिफ खान ने सी आर आई के नाम पत्र लिख कर कहा कि मैं सी आर आई हिन्दी सेवा से प्रसारित कार्यक्रमों का नियमित श्रोता हूं। इन दिनों आप का प्रोग्राम अन्य प्रसारणों की तुलना में बहुत अच्छा चल रहा है। समाचार एकदम ताजा एवं अन्य प्रोग्राम ज्ञानवर्धक और मनोरंजक है। सभी चाव से भारत के हर कस्बे में लोग सुन रहे हैं। और सी आर आई से जुड़ना चाहते हैं। चीनी बोलना सीखें कार्यक्रम हमें चीनी भाषा का ज्ञान बढ़ाने में मदद कर रहा है। मैं ने इसी प्रोग्राम के माध्यम से चीनी भाषा शब्दकोष बनाया है। जो हमें काफी मदद दे रहा है। चीनी बोलना सीखें बहुत अच्छा प्रोग्राम है , आशा है कि इस पत्र को स्थान देकर शुक्रिया का मौका देंगे।

आशिफ खान भाई. आप का यह पत्र पढ़कर हमें बड़ी खुशी हुई है । आप ने चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम के माध्यम से चीनी शब्दकोष बनाया है, यह सचमुच सराहनीय बड़ा काम है । आप की मेहनत और लगन तथा चीनी शब्दकोष के संकलन की सफलता पर हार्दिक बधाई।

अब आप के सामने है कोआथ रोहतास बिहार के सुनील केशरी का पत्र । श्री सुनील केशरी ने अपने पत्र में कहा कि श्याओ थांग दीदी द्वारा प्रस्तुत तिब्बत की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर तिब्बती गायिका छायतान चोमा के बारे में सुन्दर और सटीक जानकारी से ओतप्रोत कार्यक्रम मुझे काफी अच्छा लगा तथा अनेक जानकारी प्राप्त हुआ। तिब्बती गायिका छायतान चोमा आजकल जातीय संगीत और शांगहाई कला संगीत को बढ़ावा देने में लगी है और प्रशिक्षण का कार्य कर रही है. यदि वे हमेशा स्वस्थ रही, तो कार्यक्रम में भाग लेने से नहीं चूकेगी। ऐसा तिब्बती गायिका का कहना है । इन की बातों से यह साफ झलका है कि संगीत से इन का कितना लगाव है, वाकई संगीत से लगाव हरेक को होना चाहिए , तथी जीवन का महत्व सामने दिखाई देता है । कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर हार्दिक बधाई हो।

अब है रोहातस बिहार के एस. की. जिन्दादिल का पत्र। श्री जिन्दादिल ने अपने पत्र में कहा कि आजकल चीन का भ्रमण कार्यक्रम सी आर आई का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बनता दिखाई पड़ रहा है, खास कर जब मैं ने महसूस किया , तो पाया कि कड़ी मेहनत और कुशलता के बल पर चाओ ह्वा दीदी अनेक नई जानकारी से अवगत हर हफ्ता कराती है । इसी क्रम में थ्येन थान के बारे में प्रोग्राम सुना, जिस में पेइचिंग के प्राचीन सड़क ताशनान पर रेशमी वस्तु दुकान, कैच्ची दुकान, रूई दुखान और धागा दुकान आदि आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हासिस हुई और इन दुकानों का घर बैठे मुफ्त में दौरा किया। सी आर आई के माध्यम से जो हमें अकसर सुन्दर और ज्ञानपूर्ण जानकारी दिलाता है, इस के लिए चाओ ह्वा दीदी के साथ सभी सी आर आई परिवार को बधाई देता हूं।

जिन्दादिल भाई ने पत्र में यह भी कहा कि मुझे सी आर आई से प्रसारित अनेक कार्यक्रम गागर में सागर जैसे लगते हैं, पर सब से प्यारा चीन का सांस्कृतिक जीवन कार्यक्रम , आप की पसंद , आप का पत्र मिला , खेल जगत , आज का तिब्बत तथा रोजमर्रा की चीनी भाषा सब से ज्यादा पसंद है। मेरा एक सुझाव है कि चीनी गीत संगीत कार्यक्रम का नाम बदल कर श्रोताओं की पसंद पर चीनी फरमाइसी गीत नाम रखा दिया जाए , तो इनायत होगी । इस में पांच कलाकारों के पांच गीत हर सप्ताह श्रोताओं के अनुरोध पर सुनाया जाए , ताकी चीनी गीत संगीत को और बढ़ावा दिया जा सके। उम्मीद है कि मेरे इस सुझाव पर ध्यान देंगे ।

जिन्दादिल जी, आप को धन्यावाद देते हैं कि आप ने सी आर आई कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ साथ कार्यक्रम सुधार के लिए भी सुझाव रखा। लेकिन हमारे विचार में श्रोताओं में चीनी गीत संगीत के बारे में कम जानकारी होने के कारण उन के लिए चीनी गीतों की फरमाइस करना मुश्किल होगा और ऐसा कार्यक्रम को लगातार चलाना मुश्किल होगा। फिर भी यदि किसी श्रोता ने चीनी गीत संगीत का नाम देकर प्रसारित करने का अनुरोध किया, तो हम जरूर उस की मांग को पूरा करने की भरसक कोशिश करेंगे । हां, यदि भविष्य में विदेशी श्रोताओं को चीनी गीत संगीत के संदर्भ में विस्तृत जानकारी मिली हो, तो हम आप के सुझाव पर जरूर गौर करेंगे।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040