Web  hindi.cri.cn
विभिन्न श्रोताओं की रायें
2009-07-08 16:01:26

यह है ढोली सकरा बिहार के जसीम अहमद का पत्र , उन्हों ने अपने इस पत्र में कहा कि आज का तिब्बत में तिब्बत के लोका क्षेत्र की चर्चा सुनी , चीन का लोका प्रिफेक्चर के तिब्बती शाही कब्रिस्तान के विषय में रिपोर्ट अच्छी लगी । जीवन और समाज कार्यक्रम के अन्तर्गत चीनी नेता माओ त्से तुंग की सेवा , उन के त्याग एवं उन के द्वारा किए गे योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी मिली । 1934 –1936 में जापानी आक्रमण के समय चीनी लाल सेना और लांग मार्च के विष्य में उपयोगी जानकारी दी गयी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के विषय में भी अहम जानकारी दी गयी । आप का पत्र मिला कार्यक्रम में बहुत सारे श्रोता मित्रों के पत्रों का उत्तर सुना , साथ ही रशीद के तौर पर कई श्रोताओं के नाम सुना , मगर मेरा नाम नहीं दिया गया , कम से कम मेरा पत्र न पढ़े , मगर नाम सुना दे , ताकि पता चल सकें कि मेरे द्वारा भेजा पत्र आप को प्राप्त हो गया । दिल को तसली मिल जाएगी ।

चीन में निर्माण और सुधार कार्यक्रम में प्रदर्शनी का जिक्र किया गया । भारत में बनी वस्तु का चौथी बार पेइचिंग में प्रदर्शनी लगाया गया . यह हर एक बार से सही है । वर्ष 2006 चीन भारत मैत्री वर्ष है , इसलिए इस तरह का आयोजन होना चाहिए । दोनों देशों के बीच और भी दोस्ताना रिश्ता कायम होगा , आर्थिक और व्यापारिक संबंध मजबूत होगें और आर्थिक व्यापारिक आवाजाही बढ़ेगी ।

जसीम अहमद ने ठीक कहा है कि चीन भारत मैत्री वर्ष मनाने से दोनों देशों के संबंध और मधुर हो जाएंगे , वर्ष 2006 के मैत्री वर्ष में दोनों देशों ने अनेक क्षेत्रों में मैत्री व सहयोग बढ़ाने वाले आयोजन किए है , इस प्रकार की मैत्री कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए इस साल यानी वर्ष 2007 में चीन और भारत आपस में पर्यटन का मैत्री वर्ष मनाएंगे , उम्मीद है कि इस आयोजन से दोनों देशों के बीच पर्यटन क्षेत्र का सहयोग ठीस रूप से विकसित होगा । हमें आशा है कि चीन भारत मैत्री वर्ष की ही तरह चीन और भारत के बीच पर्यटन का मैत्री वर्ष भी फलता फुलता होगा ।

अब सामने आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के फातेमा सोगरा का पत्र है । उन्हों ने पत्र में लिखा है कि हाल ही में आप का पत्र मिला कार्यक्रम में हमें अपने नाम को सुनने का सुअवसर मिला । हम ने पत्र तो आप को बहुत लिखे, परन्तु आप का पत्र मिला कार्यक्रम में शामिल होने वाला यह हमारा पलहा पत्र था । यह बात और है कि नामसूची में ही पत्र को स्थान दिया गया , परन्तु इतने से ही क्लब पदाधिकारियों का मन हर्ष से प्रफुल्लित हो उठा । हम आप को कोटि कोटि धन्यावाद देते हैं कि आप ने श्रोताओं के पत्रों की भीड़भाड़ में भी हमारे पत्र को निकाल निकाल कर कार्यक्रम के लिए चुना । आशा है कि आगे भी आप हमारे सुझावों एवं शिकायतों से भरे पत्रों को कार्यक्रम में स्थान देते हुए उसे पूरा पढेंगे । हम चाइना रेडियो इंटरनेशनल के नियमित श्रोता हैं । और हमेशा अपने सुझाव और प्रशंसा से आप को अवगत कराते रहते हैं । हाल ही में आप के यहां से खेल जगत कार्यक्रम में रिपोर्ट सुनी कि पेइचिंग में वर्ष 2008 में ओलिंपिक की तैयारी जोरशोर स हो रही है । यह जानकर अत्यन्त खुशी हुई कि ये ओलिंपियाड शानदार होगा , पूरे विश्व के लिए हम सभी श्रोताओं की तरफ से यही प्रार्थना है कि ईश्वर उसे सफल बनाएं ।

श्री फातेमा का पत्र पढ़ कर हम बहुत प्रभावित हुए कि जब एक बार उन का पत्र सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रम में शामिल किया गया , तो उन के क्लब सदस्यों को बड़ी खुशी हुई । जैसा कि उन्हों ने कहा था कि हमारे पास ढेर सारे पत्र आते हैं , हमें उन में से कार्यक्रम के लिए चुनना पड़ता है । इस के बीच हो सकता है कि किसी न किसी का पत्र छूट जाए , हम चाहते है कि श्रोता मित्र ऐसी स्थिति को समझ सकें और अपने के पत्र की बारी आने का धैर्य से इंतजार करें , हम कोशिश यह करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा श्रोता मित्रों के पत्रों को कार्यक्रम में शामिल किए जाए । पेइचिंग ओलिंपिक की तैयारी इन महीनों में और जोर पकड़ने जा रही है , वर्ष 2008 का आठ अगस्त का दिन नजदीक आ रहा है , इसलिए पेइचिंग में तैयारी का काम जोरशोर से चल रहा है । इस के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए हम खेल जगत जैसे कार्यक्रम के अन्तर्गत रिपोर्ट देने के अलावा अपनी वेबसाइट पर भी विशेष स्तंभ खोला है , जो वेबसाइट के खेल खिलाड़ी पेज के अन्तर्गत है । आशा है कि श्रोता मित्र इसे देखेंगे और पेइचिंग ओलिंपिक के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी । फातेमा सोगरा को अच्छा पत्र लिखने केलिए बहुत बहुत धन्यावाद ।

बालाघाट मध्य प्रदेश के डाक्टर प्रदीप मिश्रा का सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों पर विस्तार से समीक्षा का पत्र आप के सामने है । श्री प्रदीप मिश्रा समय समय पर सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर विस्तार से अपनी राय लिख कर भेजा । इस बार उन्हों ने लिखा है कि चीनी उद्घोषिका की आदरणीय चाओ ह्वा की सुमधुर वाणी में चीनी शहर लोयांग का दौरा विवरण सुना , आदरणीय बहन जी के अनुसार भारतीय प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी चीन यात्रा के दौरान लोयांगशहर आ चुके हैं , लेकिन वे इस शहर के आसपास के प्राकृतिक स्थलों की सैर नहीं कर पाए । आदरणीय बहन जी ने इस शहर के पास स्थित लुंगमन गुफाओं का विस्तृत विवरण दिया । इस गुफा में 1000 से भी अधिक बौद्ध धर्म से संबंधित मुर्तियां स्थापित हैं,इस गुफा के पास चेतन गेट भी है ।

इसी के साथ साथ उन्हों ने पियोनिया उत्सव का भी पूर्ण विवरण दिया । बहन चाओ ह्वा जी के अनुसार हर अप्रैल माह में फुलने वाले पियोनिया का फूल अपनी छटा इतने विराल रूप से खिलते हैं कि चारों ओर उन की महक और खूशबू फैल जाती है । ये पियोनिया के फुल अनेकों रंगों में लाल , पीले , हरे और काले आदि में फूलते हैं । इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए आदरणीय बहन जी चाओ ह्वा के साथ साथ हिन्दी प्रसारण विभाग को भी बहुत बहुत धन्यावाद ।

चीन भारत मैत्री वर्ष के विशेष अवसर पर चीनी प्रसारण विभाग के कुछ पत्रकारों का दौरा भारत में रहा , इस पर विस्तृत विवरण दिया गया , जिन के अनुसार यह पत्रकार दल द्वारा मुम्बई स्थित समुद्र यात्रा का आनंद लिया गया । साथ ही इंडिया गेट का भी दर्शन किया । इस के बाद नयी दिल्ली स्थित महरौली के एक पब्लिक स्कूल के संचाचक श्री शिवराम शर्मा जी से एक साक्षात्कार प्रसारित किया गया । श्री शर्मा जी एक बार चीन देश जा चुके हैं । यह साक्षात्कार काफी अच्छा लगा । इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए साक्षात्कार लेने वाली आदरणीय बहन जी शाओ थांग को बहुत बहुत धन्यावाद ।

प्रदीप मिश्रा ने अपने पत्र में अन्य कार्यक्रमों की भी चर्चा की थी , समय के कारण उसे यहां प्रस्तुत नहीं किया गया । इतनी अच्छी कार्यक्रम समीक्षा के लिए हम उन को कोटि कोटि धन्यावाद देते हैं । सी आर आई हिन्दी कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा से हमें मालूम है कि आप को सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम बहुत पसंद है और इस से चीन के बारे में बहुत सी जानकारी मिली है । हमारी आशा है कि आप के इस प्रकार के पत्र आते रहेंगे , जो हमारे के साथ साथ व्यापक श्रोताओं के लिए भी उपयोगी सिद्ध हुए है। हम आप के नए पत्रों की प्रतीक्षा में हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040