Web  hindi.cri.cn
11 सितम्बर घटना की दसवीं वर्षगांठ की समृति में गतिविधि जारी
2011-09-09 16:18:57

ग्यारह सितम्बर आतंकी घटना की दसवीं वर्षगांठ का दिन नजदीक आ रहा है, इस की समृति में अमेरिका के विभिन्न स्थानों में तरह तरह की गतिविधियां हो रही हैं। लेकिन नए आतंकी हमले से आशंकित होने से अमेरिका में सुरक्षा के अंजाम कड़े कर दिए गए है।

11 सितम्बर घटना की दसवीं वर्षगांठ जल्दी ही आने वाली है, लेकिन अमेरिकी ह्वाइट हाउस ने फैसला किया है कि इस की समृति में न्यूयार्क के विश्व व्यापार केन्द्र के घटना भग्नावशेष तथा पैंटागन को छोड़कर देश के अन्य स्थानों में समृति कार्यवाही बड़े पैमाने पर नहीं की जाएगी। नए आतंकी हमलों से सतर्क रहते हुए ह्वाइट हाउस ने 11 सितम्बर घटना मनाने के बारे में दो निर्देशन दस्तावेज जारी किए हैं, एक में अमेरिका के विदेशी मित्रों और विदेश में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों को आतंकी हमले से सजग रहने की मांग की गयी है, यह सूचना विश्व भर स्थित अमेरिकी दूतावासों और काउंसुलटों को वितरित किया गया है। दूसरा अमेरिका देश के भीतर अमेरिकनों के लिए जारी किया गया है, जिसमें राजकीय संस्थाओं की महत्त पर बल दिया गया है और अमेरिका में दोबारा भयावह आतंकी हमले की रोकथाम के लिए सरकार की कोशिशों का परिचय किया गया है। दोनों दस्तावेजों में आतंकी हमलों को रोकने के लिए मुख्य विषय और बुनियादी हथकंडे बताये गए हैं। दस्तावेजों ने चेतावनी दी है कि 11 सितम्बर घटना की दसवीं वर्षगांठ की समृति में किसी भी तरह की गतिविधि चलाने के समय यह याद की जानी चाहिए कि आतंकवादी सारी दुनिया में तरह तरह के रूपों में हमले बोल सकते हैं और दस्तावेजों में बड़े पेमाने पर समृति कार्यवाही करने की मांग नहीं की गयी है।

इस से पहले ह्वाइट हाउस में कुछ लोगों ने बड़े पैमाने पर 11 सितम्बर घटना मनाने का सुझाव दिया था, लेकिन बहस मुबाहिसे के बाद ह्वाइट हाउस ने यह निर्णय किया कि समृति के दिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों और वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा को न्यूयार्क विश्व व्यापार केन्द्र के भग्नावशेष पर और पैंटागन के बाहर आयोजित छोटे पैमाने की समृति रस्म में आमंत्रित किया जाएगा। इस के अलाना पूर्व राष्ट्रपति जोर्ज ड्बल्यु बुश इस सप्ताहांत में पेन्नसिल्वानिया स्टेट में स्थापित युनिटेड एयर लाइन्स की फ्लाइट नम्बर 93 के राष्ट्रीय स्मारक जाएंगे और भाषण देंगे। मौके पर उप राष्ट्रपति जोई बिडेन, श्रीमती लोरा बुश और युनिटेड एयर लाइन्स के नम्बर 93 यात्री विमान के विस्फोट में मरे लोगों के परिवार जन आदि भी रस्म में भाग लेंगे।

न्यूयार्क में 11 सितम्बर घटना की समृति में नाना प्रकार की गतिविधियां शुरू हुई हैं। न्यूयार्क ब्रूकलिन संग्रहालय में अमेरिकी कलाकार मिकेल रिचार्ड की कलाकृति प्रदर्शनी लगी है, मिकेल रिचार्ड खुद 11 सितम्बर हमले में मारे गए थे।

8 सितम्बर को मांहाटन डाउन में बैटेरी पार्क में 3000 अमेरिकी राष्ट्रध्वज फहराए जाने लगे जिन पर आतंकी हमलों में मरे लोगों के नाम अंकित हैं। ये झंडे 12 सितम्बर तक फहराए जाएंगे। न्यूयार्क सेन्टरी पार्क के पश्चिम में स्थित अमेरिका इतिहास सोसाइटी में 11 सितम्बर घटना की समृति में प्रदर्शनी लगी है जिस में घटना से संबंधित फोटो, पत्र और अन्य चीजें प्रदर्शित हैं।

9 सितम्बर को दोपहर एक बजे से न्यूयार्क के वॉल स्ट्रीट पर स्थित चर्च में आठ समृति संगीत कार्यक्रम आयोजित हुए। दस सितम्बर को न्यूयार्क के लांग इसलैंड में 11 सितम्बर घटना के बचाव सदस्यों के स्मारक की अनावरण रस्म होगी।

आतंकी हमलों से बुरी तरह तबाह हुए न्यूयार्क चीनी कम्युनिटी में भी संबद्ध गतिविधियां होगी। मांहाटन डाउन में पैस युनिवर्सिटी के कम्फ्युशियस स्कूल में भी सिलसिलेवार समृति कार्यवाहियां की जा रही है।

इन गतिविधियों की सुरक्षा की गारंटी के लिए न्यूयार्क के विभिन्न ट्रैफिक स्टेशनों, पुलों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है और वहां हाईटेक उपकरणों के जरिए नए आतंकी हमलों की रोकथाम की जाएगी और न्यूयार्क के पुलिस कर्मियों को भी नयी तकनीकों की ट्रेनिंग दी गयी है तथा विश्व व्यापार केन्द्र आदि के पास पुलिस की शक्ति बढ़ायी गयी है। पूरे शहर में 2000 से अधिक मोबाइल रेडियोधर्मी सर्वेक्षण और जी पी एस तकनीक सिस्टम लगाए गए हैं।

तिस पर भी अमेरिकी नागरिक दोबारा आतंकी हमले से आशंकित हैं । अमेरिकी फॉक्स न्यूज द्वारा किए गए एक जनमत संग्रह से जाहिर है कि 75 प्रतिशत अमेरिकी लोगों का मत है कि अमेरिका निकट भविष्य में एक बार फिर बड़े पैमाने वाले आतंकी हमले का शिकार होगा और करीब 24 फीसदी लोगों को आशंका है कि इस प्रकार का हमला अधिक संभव है। 55फीसदी के नागरिकों की राय में 11 सितम्बर घटना का प्रभाव वियतनाम युद्ध से भी अधिक हुआ है। अन्य एक जनमत सर्वेक्षण के मुताबिक 79 फीसदी के न्यूयार्क निवासियों को यह चिंता है कि न्यूयार्क हमेशा आतंकी हमले का निशाना बने रहेगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040