चौथी चीन-ब्रिटेन आर्थिक व वित्तीय बातचीत आयोजित 8 तारीख को ब्रिटेन के लंदन में आयोजित हुई। चीन और ब्रिटेन दोनों पक्ष इस बातचीत में द्विपक्षीय व्यापार व निवेश के सहयोग को गहराई में चलाने पर सहमति हुए, आधारिक संरचना, वरिष्ठ निर्मित उद्योग,नयी ऊर्ज़ा और ऊर्जा के बचाव व पर्यावरण संरक्षण सहयोग के नए क्षेत्र हैं,इस से वर्ष 2015 तक द्विपक्षीय व्यापार रकम एक खरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।
इस बातचीत में ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ को यथाशीघ्र चीन को पूरे बाज़ार अर्थतंत्र का स्थान देने, ;और चीनी य्वान के एसडीआर का समर्थन करने की बात दोहरायी, ब्रिटेन ने चीनी वित्तीय संस्थाओं के ब्रिटेन में कारोबार करने का स्वागत किया है। इस के अलावा, दोनों पक्षों ने वित्तीय सहयोग को आगे बढ़ाने और बहुपक्षीय ढांचे के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय निगरानी का सुधार बढ़ाने का वचन दिया।
चीनी उप प्रधान मंत्री वांग छी शान ने इस बातचीत में कहा कि चीन-ब्रिटेन आर्थिक व वित्तीय बातचीत दोनों देशों के आर्थिक सहयोग का महत्पूर्ण मंच है, चीन ब्रिटेन के साथ रणनीतिक व दीर्घकालीन सवालों पर संपर्क बढ़ाने का इच्छुक है।(होवेइ)