नाइजर सरकार ने 6 सितंबर को इस बात का वीटो कर दिया कि गद्दाफी ने नाइजर में प्रवेश किया है। लेकिन, नाइजर ने यह साबित किया कि मानवतावादी से मद्देनज़र गद्दाफी के सुरक्षा कमांडर को नाइजर में प्रवेश करने को अनुमति दी थी।
रायटर ने 6 तारीख़ को र्फ़्रांसीसी और नाइजरी सैनिक सूत्रों के हवाले से कहा कि गद्दाफी की सेना के 200 से ज़्यादा वाहनों के एक दल ने 5 तारीख़ को नाइजर के उत्तरी शहर आगात्ज में प्रवेश किया।
रिपोर्ट के अनुसार वह वाहन दल नाइजर की राजधानी नियामे की ओर बढ़ रहा है। अभी मालूम नहीं है कि इसमें गद्दाफी के परिवार एवं उस के शासन के संबंधित नेता भी हैं या नहीं। अल जजीरा टीवी चैनल ने र्फ़्रांसीसी सैनिक सूत्रों के हवाले से कहा कि गद्दाफी और उसका पुत्र सईफ़ अल इस्लाम गद्दाफी शायद बाद में उस वाहन दल में शामिल होंगे और बुकीनाफ़ासो जाएंगे। बुकीनाफ़ासो सरकार ने कहा कि गद्दाफी तथा उस के परिवार को राजनीतिक शरण दी जाएगी।
इस बीच नाटो संयुक्त सेना के प्रवक्ता कर्नल रोलंड लावाई ने 6 तारीख़ को बल देते हुए कहा दिया कि लीबिया के प्रति नाटो के संयुक्त रक्षा कार्यक्रम का लक्ष्य गद्दाफी तथा उस सेना की बची-खुची शक्ति का शिकार करने के बजाय नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना है। उसने कहा कि वह सार्वजनिक रुप से नाटो को प्राप्त हुई सूचना के बारे में नहीं बता सकता, लेकिन नाटो लीबियाई नागरकों की सुरक्षा के लिय प्रभावी आक्रमण करेगा।
अन्य रिपोर्ट के अनुसार 6 तारीख़ को अल्जीरिया सरकार ने गद्दाफी शासन के नेता और उस के परिवार को अल्जीरिया में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है और जो नेता वहां गए थे उन्हें देश निकाला दे दिया है। मानव अधिकार के तहत आम लीबियानी अल्जीरिया में प्रवेश कर सकते हैं।