अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ़) के अनुसार वैश्विक अर्थतंत्र पर चीन का प्रभाव बढ रहा है।चीनी अर्थतंत्र का स्थिर विकास वैश्वक अर्थव्यवस्था में सकारात्मक भूमिका अदा कर रहा है।लेकिन चीन को सुधार में तेजी लाने और आर्थिक विकास के तौर-तरीके को बदलने की जरूरत है,ताकि वैश्विक अर्थतंत्र की मजबूत,संतुलिक व सतत वृद्धि को मदद मिल सके।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने दूसरी सितम्बर को जारी एक रिपोर्ट में अमरीका,चीन,यूरोजोन,ब्रिटेन और जापान जैसे पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव का भी सर्वांगीण विश्वेषण किया गया है।विश्लेषण में चीन के आर्थिक विकास के तरीकों,चीनी य्वान की विनिमय-दर और विदेशी मुद्रा भंडार से जुड़े चीन के वैश्विक अर्थतंत्र पर पड़ने वाले प्रभाव को खासा ध्यान दिया गया है।
आईएमएफ की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थतंत्र पर चीनी अर्थतंत्र का प्रभाव मुख्त रूप से ठोस आर्थिक ईकाइयो से पड़ रहा है।चीनी अर्थतंत्र की स्थिर वृद्धि वैश्विक अर्थतंत्र के लिए सकारात्मक महत्व रखती है,लेकिन निर्यातोमुख जैसे वृद्धि जोखिम से भरी जरूर है।रिपोर्ट यह भी कहती है कि चीनी य्वान रनमिंगपी के मूल्य में वृद्धि का विश्व अर्थतंत्र पर प्रभाव सीमित है।