संयुक्त राष्ट्र एड्स रोग कार्यालय ने 26 अगस्त को कोरिया गणराज्य में रिपोर्ट जारी कर कहा कि हालांकि एशिया प्रशांत क्षेत्र में एड्स रोग की रोकथाम व उपचार कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं, लेकिन संबंधित उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों पर ज्यादा ध्यान न दिया जाने और पूंजी अपर्याप्त होने के कारण इसी क्षेत्र में एड्स रोग की रोकथाम व उपचार कार्य के सामने गंभीर चुनौतियां भी मौजूद हैं।
कोरिया गणराज्य के पुसान में आयोजित 10 वें एशिया प्रशांत क्षेत्र के एड्स रोग सम्मेलन में जारी उक्त रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2001 से 2009 तक नए एड्स संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख 50 हज़ार से 3 लाख 60 हज़ार तक गिर गई, एड्स से संबंधित सेवा स्वीकृत व्यक्तियों की संख्या ज्यादा बढ़ी। लेकिन एड्स की रोकथाम व उपचार और एड्स संक्रमित लोगों की मदद आदि क्षेत्रों में अधिक कमियां भी मौजूद हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में एड्स की रोकथाम व उपचार के लिए पूंजी की कमी है। एशिया प्रशांत के विभिन्न देशों, खासकर मझोली आय वाले देशों के लिए एड्स विरोधी क्षेत्र में ज़्यादा पूंजी लगाना अत्यंत अनिवार्य है।
(दिनेश)